धरने पर बैठे ग्रामीणों ने रोकीं गाडि़यां

By: May 24th, 2019 12:10 am

गरली —क्षेत्र के गांव कोटला नारी घाटी स्थित नारी के समीप सड़क का निर्माण कार्य अधर में लटकाने पर स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क ठेकेदार के खिलाफ  मोर्चा खोल दिया है। गुरुवार को स्थानीय ग्रामीणों को ज्यों ही इस बात की भनक लगी कि उपरोक्त ठेकेदार यहां सड़क निर्माण कार्य को अधूरा छोड़ कर मशीनरी गाडि़यों को कही दूसरी जगह ले जा रहा है, तो लोगों ने वहां धरने पर बैठ कर सभी गाडि़यां रोक डाली। बता दें कि दो दिन पहले सड़क पर कोलतार डालने का कार्य शुरू हुआ था व लगभग पांच किलोमीटर सड़क पर कोलतार पड़नी थी व सड़क का काम अधूरा छोड़कर ठेकेदार के लोगों द्वारा मशीनरी वापस मंगवा ली, जिससे वहां के लोग भड़क गए। स्थानीय लोगों को जब इस बात का पता चला कि ठेकेदार की मशीनरी सड़क का काम अधूरा छोड़कर वापस जा रही है, तो लोगों ने घाटी में मशीनरी को रोककर कार्य पूरा न करने का कारण पूछा तो ठेकेदार की लेवर द्वारा बताया गया कि पहले संसारपुर टैरेस से डाडासीबा सड़क का कार्य करना है। इस पर स्थानीय लोग व महिलाएं वहां पर सड़क पर बैठ गईं व लोगों की मांग है कि पांच किलोमीटर पर कोलतार पड़नी थी व लगभग दो किलोमीटर पर कोलतार डाली गई व इस सड़क पर कोलतार डाली जाए। लोगों ने कहा कि पहले पूरी सड़क पर कोलतार पड़ेगी। इसके बाद मशीनरी यहां से जाएगी। लोगों ने कहा कि पहले दिन सड़क भी ठीक ढंग से नहीं डाली गई व अब जितनी सड़क पर कोलतार डालनी थी, वे भी नहीं डाली गई। लोगों ने कहा कि ठेकेदार की जब गाडि़यां रोंकी जा रही थीं, तब उनके द्वारा हम पर गाडी चढ़ाने की भी कोशिश की गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App