धरोगड़ा-आईटीआई जलोग-संधोआ-ओगली स्कूल में बताया वोट का मोल

By: May 7th, 2019 12:05 am

शिमला। शिमला ग्रामीण विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) गतिविधियों के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धरोगड़ा, आईटीआई जलोग, राजकीय उच्च पाठशाला संधोआ व ओगली में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी परमदेव शर्मा व नीम चंद झिंगटा ने विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों, गैर शिक्षक कर्मचारी व पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों को मतदान के महत्त्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी और इसे हर भारतीय का नैतिक कर्तव्य बताया। उन्होंने स्थानीय लोगों को मतदान की शपथ भी दिलाई तथा भारतीय संविधान में लोकतंत्र को एक अहम स्तंभ बताया, जिससे हर वर्ग का सकारात्मक विकास संभव है। उन्होंने राष्ट्र निर्माण में मतदान प्रतिशतता में बढ़ोतरी पर बल दिया और स्थानीय ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे सातवें व अंतिम चरण में बढ़-चढ़कर मतदान करें और लोकतंत्र को सही दिशा प्रदान करें। इस अवसर पर बीएलओ, पर्यवेक्षक व पंचायत जन प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App