धर्मशाला कालेज में नवाजे मेधावी

वार्षिक समारोह के दौरान मुख्यातिथि प्रो. सतीश शर्मा ने थपथपाई मेधावियों की पीठ, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बांधा  समां 

धर्मशाला -पीजी कालेज धर्मशाला में दो शैक्षणिक सत्रों को वार्षिक समारोह एक साथ बुधवार को ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। इसमें मुख्यातिथि प्रा. सतीश शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।  वहीं, छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके खूब समां बांधा।  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धर्मशाला में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें हिमाचल शिक्षा विभाग के सयुंक्त पद से अवकाश प्राप्त प्रो. सतीश शर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। मुख्याथिति ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की अच्छी शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है, जो छात्रों को सही दिशा की ओर ले जाती है। कार्यक्रम में लगभग 500 से ज्यादा छात्रों को उनकी शैक्षणिक, सांस्कृतिक, खेलकूद और कलात्मक उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत किया गया। वहीं, रोमेश दत्त को गेस्ट ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न महाविद्यालयों से सेवानिवृत्त प्राचार्य प्रो. महेंद्र चौधरी, त्रिप्ता टंडन, एलएम शर्मा तथा सेवानिवृत्त आचार्य रोमेश दत्त ने भी छात्रों को पुरस्कारों से सम्मानित किया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. ज्योति कुमार के आलावा कालेज के तमाम प्रध्यापक तथा अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।