धौणकौठी के जमथल में आग से मकान राख

By: May 22nd, 2019 12:10 am

बरमाणा/जुखाला—पटवार क्षेत्र धौणकोठी के अंतर्गत जमथल गांव मंे एक मंजिला मकान आग की भेंट चढ़ गया। आग लगने का कारण बिजली का शॉट सर्किट होना माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में लकड़ी, पैसा और आभूषण इत्यादि सब जलकर राख हो गए। इस हादसे मंे साढ़े चार लाख रुपए का आकलन किया गया है। जानकारी के अनुसार जमथल के इंद्रपाल पुत्र नंदलाल का पक्का एक मंजिला मकान बिजली के शॉर्ट सर्किट होने के कारण मंगलवार को सुबह आग लगने से पूरी तरह से जल गया। घटना का पता चलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने के लिए प्रयास किया। हालांकि आग बुझाने की पूरी कोशिश की गई बावजूद इसके मकान जलकर राख हो गया। यहां बता दें कि घर के अंदर रखी हुई लकड़ी, कपड़ा, नकदी और आभूषण इत्यादि पूरी तरह से राख हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पटवारी पवन कुमार ने नुकसान का आकलन किया। जो लगभग चार लाख 50 हजार के करीब बताया गया है।  उधर, जिला प्रशासन की तरफ  से प्रभावित परिवार को फौरी राहत के तौर पर 15000 रुपए की राहत राशि प्रदान की गई है। आग लगने के समय पूरा परिवार खेतों में काम करने गया था। सदर के तहसीलदार जय गोपाल शर्मा ने बताया कि आग की घटना से प्रभावित परिवार को प्रशासन की ओर से फौरी राहत प्रदान कर दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App