नई तकनीक से होगा दांतों का इलाज

नेरचौक मेडिकल कालेज को मिली अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस तीन चेयर्स

नेरचौक –श्री लाल बहादुर शास्त्री राजकीय मेडिकल कालेज एवं अस्पताल नेरचौक में दांतों का इलाज अब नई टेक्नोलॉजी के साथ होगा। अस्पताल में अब अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस तीन डेंटल चेयर उपलब्ध करा दी गई हैं। कालेज के डीन कम प्रिंसीपल डा. रजनीश पठानिया ने शनिवार को मेडिकल कालेज मंे नई डेंटल सुविधा का शुभारंभ किया। यह सुविधा  मिलने से दांतों की बड़ी बीमारियों का इलाज और दांतों से संबंधित आपरेशन अब नेरचौक मंे ही होंगे। इससे पहले मेडिकल कालेज मंे डेंटल डिपार्टमेंट तो था और स्टाफ भी उपलब्ध था, लेकिन नई टेक्नोलॉजी के उपकरण नहीं थे, जिसके चलते दांतों के कई रोगों के इलाज और आपरेशन आदि के लिए यहां रोगियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब दांतों की बड़ी बीमारियों के इलाज से लेकर आपरेशन तक की सारी सुविधाएं नेरचौक मेडिकल कालेज में ही मिलेंगी। डा. रजनीश पठानिया ने बताया कि अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस तीन डेंटल चेयर मेडिकल कालेज में उपलब्ध करा दी गई हैं। उन्होंने बताया कि एक चेयर की कीमत तकरीबन साढ़े तीन लाख रुपए है। लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की यह डेंटल चेयर कम्प्यूटर के साथ अटैच है और इनमें कैमरे लगे हैं, ताकि मुंह के अंदर की बीमारियांे को चैक भी किया जा सके और उनकी तस्वीरें भी ली जा सकें। इस मौके पर डेंटल विभाग के डॉक्टर और स्टाफ  के सदस्य भी मौजूद थे।