नए कारखाने तो नहीं आए पुरानों पर भी ताले लटकाए

By: May 2nd, 2019 12:01 am

ऊना – भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री तीखा हमला करते हुए कहा है कि प्रदेश में हर तरह के माफिया का संरक्षक कौन रहा है, जनता सब जानती है। उन्होंने कहा कि बेहतर होगा मुकेश अपने उद्योग मंत्री के पांच साल के कार्यकाल की उपलब्धियां जनता को बताएं। सत्तपाल सत्ती ने कहा कि मुकेश अपने पांच साल के कार्यकाल में नए उद्योग तो ला नहीं सके, उल्टा पहले से स्थापित उद्योगों पर ताले लटकाने का काम कर गए। यहां तक कि लोगों को मूर्ख बनाते हुए इनवेस्टर मीट के नाम पर जनता के करोड़ों रुपए भी अपने ऐशो-आराम पर फूंक डाले। उन्होंने कहा कि नेस्ले, आईओसीएनल डिपो, पीजीआई का सेटेलाइट सेंटर स भाजपा की उपलब्धियां हैं। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को याद रखना चाहिए कि घर बुलाकर मुकेश के तोले करने वाला व्यक्ति आज नशा कारोबार के कारण सलाखों के पीछे है। सत्ती ने मुकेश को इन सभी मुद्दों पर चर्चा की खुली चुनौती भी दी। सत्ती ने मुकेश को बड़ों और कार्यकर्ताओं का अनादर करने वाला बताते हुए कहा कि मुकेश ने वीरभद्र सिंह को नेता प्रतिपक्ष तक नहीं बनने दिया, जिसके कारण वीरभद्र आज दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। पूर्व मंत्री कुलदीप कुमार और पूर्व विधायक राकेश कालिया की कई बार मुकेश ने बेइज्जती की।

डूब जाएगी कांग्रेस की सियासी नाव

ऊना – पूर्व कांग्रेस सरकार की नीतियों, कुप्रबंधन और कुशासन से ऊपर उठकर जयराम सरकार ने सहभागिता, समान विकास और सुशासन की जो नींव रखी है, वह हिमाचल प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। कुप्रचार और आरोपों-प्रत्यारोपों के सहारे वैतरणी पार लगाने की कोशिश की जा रही है, परंतु कांग्रेस की नाव में इतने छेद हैं, कि उसका डूबना तय है। यह बात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती न बुधवार को ऊना में कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विशेष राज्य के दर्जे की बहाली, केंद्रीय करों में प्रदेश की हिस्सेदारी को 32 से बढ़ाकर 42 प्रतिशत करना व प्रदेश को 13वें वित्त आयोग में 50 प्रतिशत के मुकाबले 235 प्रतिशत वृद्धि देकर नरेंद्र मोदी ने साबित कर दिया है कि प्रदेश से उनका स्नेह मात्र शब्दों का नहीं, बल्कि आत्मिक है। इस कारण जनता के वोट के हकदार केवल नरेंद्र मोदी और भाजपा हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App