नए सिरे से बनेगी चबूतरा-तलाई सड़क

By: May 29th, 2019 12:05 am

 सुजानपुर—निजी बस यूनियन की चेतावनी का असर लोक निर्माण विभाग पर हो गया है। यही कारण है कि विभाग ने  चबूतरा से तलाई तक सड़क को नए सिरे से बनाने का काम शुरू कर दिया है। निजी यूनियन के इस मुद्दे को मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ ने प्रमुखता से उठाया था। बहरहाल सड़क निर्माण कार्य शुरू हो गया है, जिससे निजी बस चालकों के साथ-साथ बसों में सफर करने वाले लोगों ने भी राहत की सांस ली है। बताते चलें कि रागड़ा बस के मालिक एवं ब्यास प्राइवेट बस आपरेटर यूनियन के अध्यक्ष भीम सिंह रागड़ा ने लोक निर्माण विभाग को चेतावनी देते हुए कहा था कि चबूतरा से तलाई मार्ग तक करीब तीन से चार किलोमीटर वाले इस रास्ते को सही नहीं किया गया, तो निजी बस आपरेटर अपनी गाडि़यां चबूतरा से आगे नहीं लेकर जाएंगे और सवारियां भी सुजानपुर से चबूतरा तक ही जाएंगी। आगे की व्यवस्था यात्रियों को हमीरपुर कैसे पहुंचना है, खुद करनी पड़ेगी। यूनियन ने खराब सड़कों की हालत को देखकर यह कड़ा फैसला लिया था। यूनियन ने लिखित तौर पर शिकायत संबंधित विभाग को भी की है, जिसमें 15 जून तक का अंतिम समय देते हुए इस रास्ते को ठीक करने की मांग उठाई है, लेकिन यूनियन की मांग विभाग ने 15 जून से पहले ही पूरी कर दी है। सड़क निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर लगा है। यूनियन के अध्यक्ष भीम सिंह रांगड़ा सहित सदस्यों में विजय ठाकुर, दीपक भार्गव, बलबीर परमार आदि ने विभाग का धन्यवाद किया है। लोक निर्माण विभाग सुजानपुर के एसडीओ आरपी सकलानी ने बताया कि सड़क मार्ग को ठीक करने संबंधित टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी। चुनाव आचार संहिता लगी होने के कारण निर्माण कार्य शुरू नहीं करवाया गया था। अब निर्माण कार्य शुरू हो गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App