नकली सिक्के बनाने वाला दबोचा

By: May 22nd, 2019 12:01 am

हिसार -हरियाणा के बहादुरगढ़ में सोमवार को नकली सिक्के बनाने की फैक्टरी पकड़े जाने के मामले में पुलिस ने हिसार जिले में एक टोल बैरियर पर छापा मारकर एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सीआईए फरीदाबाद की टीम ने चिकनवास टोल बैरियर पर छापा मारकर कर्मचारी शीशपाल को गिरफ्तार किया। बाद में उसकी निशानदेही पर सिरसा के बनवाला गांव में नकली सिक्कों की भारी खेप बरामद की। मामले की जांच कर रहे एएसआई परम प्रकाश ने बताया कि बहादुरगढ़ में नकली सिक्के बनाने वाली फैक्टरी से गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में पता चला था कि उक्त लोग टोल बेरियर पर नकली सिक्के सप्लाई करते थे। उन्होंने बताया कि शीशपाल उनसे भारी मात्रा में सिक्के खरीदता था। शीशपाल जयसिंह ट्रेडिंग कंपनी का कर्मचारी है। जांच अधिकारी ने बताया कि इन लोगों को जब पता चला कि नकली सिक्के बनाने वाली फैक्टरी पकड़ी गई है, तो उक्त लोग नकली सिक्कों को सिरसा के ओढा ब्लॉक के बनवाला गांव में छिपा लिया। जब इनसे कड़ाई से पूछताछ की गई, तो इन्होंने नकली सिक्के छिपाने की बात स्वीकार की और पुलिस ने नकली सिक्कों की खेप बरामद की। हालांकि उन्होंने यह बताने से इनकार कर दिया कि कितनी मात्रा में सिक्के मिले हैं। उन्होंने बताया कि नकली सिक्के बनाने वाले लगभग सभी टोल बेरियर पर नकली सिक्कों की सप्लाई करते थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App