नग्गर में शाड़ी जातर मेले का आगाज

पतलीकूहल। धरोहर गांव नग्गर में शाड़ी जातर मेला सोमवार से शुरू हो गया जो कि 24 मई तक चलेगा। मेला का शुभारंभ नग्गर गांव की आराध्य माता त्रिपुरा सुंदरी माता, भटंति और देवता शेष नाग द्वारा की गई। मेले के पहले दिन जहां देव कार्रवाई निभाई गई, वहीं लोक बाध्य यंत्रो की धुनों पर कुल्लवी नृत्य भी किया गया। माता त्रिपुरा सुंदरी के कारदार व मेला कमेटी के चेयरमैन जोगिंद्र आचार्य ने जानकारी देते हुए बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नग्गर शाड़ी जाच मेला बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिसमें नग्गर गांव के स्थानीय देवी- देवताओं सहित आसपास के गावों के देवी-देवता भी आकर मेले की शोभा बढाएंगे वहीं इस मेले में खेल कूद प्रतियोगिताओं सहित विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे वहीं उन्होंने बताया कि मेले में 23 मई को वन परिवहन एवं युवा खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकंुर बतौर मुख्यातिथि आएंगे ।