नजदीक के स्कूलों में ही मिलेगा नौनिहालों को दाखिला

By: May 12th, 2019 12:02 am

चंडीगढ़ – प्रदेशभर में चल रहे 1083 गैर मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों पर तालाबंदी का संकट मंडराने के साथ ही इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के दाखिले नजदीकी स्कूलों में कराने के आदेश दिए हैं। हरियाणा स्कूली शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी करते हुए गैर-मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में दाखिल बच्चों को नजदीकी स्कूलों में समायोजित कर रिपोर्ट भेजे जाने के आदेश दिए हैं। स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल परमार व अन्य द्वारा पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में 2017 में जनहित याचिका डालकर प्रदेशभर में चल रहे गैर मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों को चुनौती दी गई थी, जिसके बाद सरकार की तरफ से न्यायालय में 1083 गैर मान्यता स्कूलों की सूची हल्फनामा देकर उपलब्ध कराई गई और इन स्कूलों के नाम विभाग की वेबसाइट पर भी सार्वजनिक कर दिए गए थे। जिनमें अभिभावकों से भी अनुरोध किया गया था कि वे इन स्कूलों में बच्चों का दाखिला न कराएं, मगर फिर भी अधिकांश स्कूलों में बच्चों के दाखिले नियमों को ताक पर रखकर किए गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App