नया गांव में गोबर गैस संयंत्र स्थापित

By: May 29th, 2019 12:01 am

हिसार। हरियाणा में हिसार जिले के बरवाला के नया गांव में गोबरधन योजना के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर बनवाया गया गोबर गैस संयंत्र जिले को वैश्विक पहचान दिलाएगा। ग्राम पंचायत स्तर पर संचालित होने वाला यह देश का संभवतः पहला संयंत्र होगा। यह प्लांट देशभर के ग्रामीण क्षेत्र को स्वच्छता व स्वालंबन का मार्ग अपनाने को प्रेरित करेगा। यह बात अतिरिक्त उपायुक्त अमरजीत सिंह मान ने आज बरवाला के नया गांव में गोबरधन योजना के तहत स्थापित किए गए गोबर गैस संयंत्र का उद्घाटन करते हुए कही।  उन्होंने राजकीय माध्यमिक विद्यालय के सामने बनवाए गए रास्ते तथा नवनिर्मित ग्राम सचिवालय भवन का भी उद्घाटन किया। उन्होंने गोबर गैस संयंत्र का निरीक्षण किया और इसके संचालन के संबंध में ग्रामीणों को जरूरी बातें बताईं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App