नरेंद्र मोदी सिर्फ बोलते हैं

नालागढ़ -पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने कहा कि देश की जनता केंद्र की जन विरोधी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए वोट कर रही है , बदलाब की इस लहर में 23 मई को चुनाव नतीजों के साथ ही मोदी सरकार की विदाई हो जाएगी। नालागढ़ के बरूणा में जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व विदेश मंत्री आनंद शर्मा, जहां प्रधानमंत्री मोदी पर हमलावर रहे, वहीं मोदी सरकार की पांच साल की कारगुजारियों पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश में विकास का सही विकल्प कांग्रेस है। इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा व राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल का बरूणा पहुंचने पर लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। आनंद शर्मा ने मोदी सरकार पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि पांच साल में मोदी के प्रवचन  सत्य नहीं असत्य साबित हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनहित में जमीनी स्तर पर काम करने की बजाय सिर्फ बोलने में ही वक्त गुजार दिया। आनंद शर्मा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह बोलते कम थे और काम ज्यादा करते थे।  इस मौके पर नालागढ़ के विधायक लखविंद्र राणा, दून के पूर्व विधायक एवं कांग्रेस महासचिव राम कुमार चौधरी, सोलन कांग्रेस अध्यक्ष शिव कुमार, कांग्रेस सचिव मदन लाल चौधरी, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हुसन ठाकुर, उपाध्यक्ष मोहित जैन, जिप चेयरमैन धर्मपाल चौहान, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन सिकंदर, वंदना बंसल, सुषमा वैध, मीडिया प्रभारी विक्रम जीत धीमान, अनिल शर्मा, जयपाल कौशिक, विनोद शर्मा, गिरधारी लाल बस्सी, शिव गोपाल, पंकज भारद्वाज, शेर सिंह, मुकेश कौशिक, कमल शर्मा, पंकज शर्मा, बलवीर, सुच्चा सिंह, हुकमदीन, निंदू ठाकुर, अजय ठाकुर, बोनी नेगी, शुभम सिंगला, हरपाल सिंह, जसपाल सिंह, दारा सिंह, विष्णू शर्मा, बुध सिंह राणा, कैलाश पराशर सहित भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। नालागढ़ के बरूणा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने कहा कि सत्ता में आते ही कांग्रेस कर्ज माफी नहीं देश को कर्ज मुक्त करने का प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार तो अमीरों की सरकार थी, जिसने पांच साल अमीरों को मालामाल करने का काम किया। आनंद शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अक्षय कुमार के इंटरव्यू पर भी तंज कसा।