नाग मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब

By: May 17th, 2019 12:05 am

सलूणी—उपमंडल के ऐतिहासिक दो दिवसीय नाग जातर मेले का विधिवत रूप से समापन हो गया। समापन समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष डीएस ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इससे पहले बुधवार सवेरे सलूणी मैदान स्थित नाग मंदिर में विधिवत तरीके से पूजा-अर्चना के साथ- साथ हवन यज्ञ किया गया। नाग मंदिर में जातर मेले के उपलक्ष्य में हजारों लोगों ने माथा टेककर सुख समृद्धि की कामना की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मेले हमारी संस्कृति की धरोहर हैं, जो हमारे पूर्वजों की वजह से अपनी संस्कृति को लेकर आज तक चले आ रहे हैं। इस आधुनिक दौर में भले ही मनोरंजन के कई साधन आ गए हैं, लेकिन मेले का जो अपना महत्त्व है वे अपने आप में एक अलग संस्कृति पहचान है। गुरुवार को सलूणी के इस जातर मेले में चुराही नाटी को देखकर खुशी मिली कि हमारी सांस्कृतिक धरोहर को चुराह के नृतक दल उसी पौराणिक तरीके से सहेजे हुए हैं। इन्हें हमें अपनी नई पीढि़यों को भी सहेजने के लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्हांेने खेलकूद प्रतियोगिताओं व मेले में सहयोग देने वाले लोगों को पुरस्कार देकर सम्म्मानित किया। इससे पहले मेला कमेटी अध्यक्ष लेख राज व कमेटी सदस्यों ने मुख्यातिथि को शाल टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्यातिथि के साथ भद्रवाह के दलीप परिहार, केसो राम, मुकेश शर्मा, मदन ठाकुर, अनिल ठाकुर, फारूक बटट, आसिफ बट्ट व संदीप कुमार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App