नाटी किंग ने लूटी अंतिम शाम

By: May 13th, 2019 12:10 am

आनी—आनी में आयोजित चार दिवसीय जिला  स्तरीय आनी मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में  हिमाचल के मशहूरनाटी किंग कुलदीप शर्मा ने खूब धमाल मचाया।  कुलदीप शर्मा ने देव स्तुति से अपने कार्यक्रम का आगाज किया। उसके बाद  एक से  बढ़कर एक  पहाड़ी  गानों की झड़ी लगाकर  दर्शकों से खचाखच भरे पंडाल को खूब नचाया। कुलदीप शर्मा ने अपनी प्रस्तुति में शीलू ऐ, रूहमति ए , शिमला री शिल्पा सहित अनेक नाटियों से मेले की अंतिम संध्या को यादगार बना दिया। संध्या के मंच संचालक मुनीश नंदन की  शायरी और धरोहर डांस ग्रुप शिमला की प्रस्तुति ने भी दर्शकों पर खूब डोरे डाले। संध्या में पहाड़ी गायक जेपी शर्मा, अमर राठौर ,वीरेंद्र राहुल भी दर्शकों को नाचने पर मजबूर किया, वहीं स्थानीय लोक गायक अमर राठौर ने शाफड़ काटने लोगों ,सत्यपाल की नाटी हाया बोला गुडि़ए तथा नेनी गाकर सबका मन मोह लिया। मेले की अंतिम संध्या  में  न्यायिक दंडाधिकारी आनी रवि शर्मा ने बतौर  मुख्यातिथि  शिरकत की। मेला कमेटी की ओर से एसडीएम चेत सिंह ने टोपी, बैच व शाल पहनाकर सम्मानित किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किया, जबकि उनके साथ मौजूद उनकी  धर्मपत्नी  को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एसडीएम एवं अध्यक्ष मेला कमेटी चेत सिंह, खंड विकास अधिकारी हरि सिंह ठाकुर, वरिष्ठ अधिवक्ता स्वतंत्र कुमार शर्मा, व्यापार मंडल के अध्यक्ष विनोद चंदेल व अन्य लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App