नादौन की निकासी नालियां गंदगी से लबालब

By: May 30th, 2019 12:05 am

गंदे पानी पर भिनभिना रहे मक्खी-मच्छर, दुकानदारों-लोगों को झेलनी पड़ रही दिक्कतें

नादौन  – नादौन शहर के वार्ड नंबर चार स्थित बस्ती के निकट एनएच किनारे बनाई गई गंदे पानी की निकासी के लिए नालियों की साफ-सफाई न होने से आसपास के लोगों में भारी रोष है। स्थानीय लोगों हमीर सिंह, अमन, बलदेव, राजेश्वर, रमेश चंद, मुनीष, कुलदीप, शाम लाल, तेज प्रकाश, दीप चौधरी, विकास, हंसराज, मदन सहित अन्य लोगों ने सरकार तथा प्रशासन से मांग की है कि इस नाली की उचित सफाई करवाने की व्यवस्था करवाई जाए। लोगों ने बताया कि बस अड्डा से लेकर स्थानीय उपडाकघर तक एनएच किनारे बनाई गई यह नाली काफी गहरी बनाई गई है। इसके चलते उचित निकासी न होने के कारण गहराई तक इसमें हमेशा गंदा पानी खड़ा रहता है। गंदे पानी से भरे इस पानी के कारण कीड़े, मक्खी, मच्छरों की भरमार है। जहां एक ओर इस नाली के आसपास रहने वाले लोग यहां फैल रही गंदगी के चलते परेशान हैं वहीं इसके आसपास के दुकानदारों का कहना है कि उन्हें पूरा दिन इस प्रदूषित माहौल में बैठना कठिन हो जाता है। उन्होंने बताया कि उनकी दुकानों में ऐसे माहौल के चलते ग्राहक भी आने से कतराते हैं, जिससे उनकी व्यापारिक गतिविधियों पर भी काफी असर पड़ रहा है। इन लोगों का कहना है कि इस समस्या के चलते उन्हें हर समय प्रदूषण के कारण होने वाली गंभीर बीमारियां होने की चिंता लगी रहती है और अब गर्मियों के मौसम के चलते यह खतरा और अधिक बढ़ गया है। लोगों का कहना है कि इस बारे वह कई बार एनएच विभाग तथा नगर पंचायत के साथ गुहार लगा चुके हैं, परंतु कभी-कभार यहां मशीनों द्वारा सफाई करवाकर खानापूर्ति कर दी जाती है और उसके बाद फिर से वही हालात हो जाते हैं। इन दुकानदारों ने बताया कि रोजाना उन्हें स्वयं यहां सफाई करनी पड़ती है। इन लागों ने मांग की है कि उनकी इस समस्या का कोई स्थायी हल निकाला जाए। इस वार्ड के पार्षद सोहन लाल ने बताया कि इन नालियों में कूड़ा फेंकने वालों को सख्त चेतावनी दी गई है कि यदि यहां कोई कूड़ा फेंकता हुआ पाया गया, तो उस पर जुर्माना किया जाएगा।  नगर पंचायत अध्यक्ष रीना देवी ने बताया कि इन लोगों की समस्या का हल निकालने का प्रयास किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App