नारी के वोट से किसको लगी चोट

By: May 23rd, 2019 12:02 am

लोकसभा चुनावों में कुल्लू में महिलाओं ने पछाड़े पुरुष,हुरला बूथ में सबसे ज्यादा वोटिंग

कुल्लू –लोकसभा चुनाव के महापर्व में जहां जिला कुल्लू की मतदान प्रतिशतता पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में काफी बढ़ी है, वहीं, जिला कुल्लू के चारों विधानसभा क्षेत्रों के पोलिंग बूथों में प्रचार प्रतिशत से नीचे चुनाव प्रतिशतता का ग्राफ नहीं गिरा है। जिला कुल्लू के 544 पोलिंग बूथ हैं। इनमें से सबसे ज्यादा मतदान जीपीएस हुरला बूथ में हुआ है। यहां पर महिला मतदाताओं ने पुरुषों से ज्यादा मतदान करने में भागीदारी सुनिश्चित की है। बता दें कि जीपीएस हुरला बूथ में कुल मतदाता 931 थे। जिसमें से 793 मतदाताओं ने अपने मतदाधिकार का प्रयोग किया है। इनमें महिला मतदाताओं का आंकड़ा 407 है। जबकि पुरुष मतदाताओं का आंकड़ा 386 हैं। यहां पर 85.18 प्रतिशत मतदान हुआ है। जबकि जीपीएस दलाशनी बूथ में 449 में से 373 लोगों ने मतदान किया। इनमें 177 पुरुष और 196 महिलाओं ने मतदान किया। यहां पर मतदान प्रतिशतता 83.74 रही है। वहीं, जीपीएस दोधी में 563 में से 462 लोगों ने मतदान किया है। यहां पर पुरुष मतदाताओं का आंकड़ा 223 और महिला मतदाताओं का आकड़ा 244 रहा है। यहां 82.95 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसके अलावा जीपीएस डूघा में 539 मतदाताओं में से 448 ने मतदान किया है। इनमें पुरुष 215 और महिला मतदाता 233 हैं। यहां की प्रतिशतता 82.75 रही है। वहीं, जीपीएस लुहाड़ में 426 में से 353 लोगों ने मतदान किया है। इनमें 161 पुरुष और 191 महिला मतदाता हैं। यहां 82.62 प्रतिशत मतदान रहा है। इसी प्रकाश जीपीएस रुआड़ में 457 में से 372 मतदाताओं ने मतदान किया है। इनमें पुरुष 177 और महिलाएं 195 हैं। यहां मतदान की प्रतिशतता 81.62 रही है। वहीं, जीएसएसएस थाटीबीड़ में 719 में से 588 मदातााओं ने मतदान किया है। इनमें 284 पुरुष और 304 महिलाओं ने मतदान किया है। यहां पर 81.78 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अलावा क्लाथ में 575 में से 470 लोगों ने मत डाले। जिनमें 219 पुरुष और 251 पुरुष मतदाता है। यहां पर 81.74 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं, जीएसएसएस भेखली में 307 में से 247 मतदाताओं ने वोट डाले हैं। इनमें पुरुष 116 और महिला मतदाता 131 हैं। यहां पर चुनाव प्रतिशतता 80.46 रही है। इसके अलावा एचपीएमसी जटेहड़ बिहाल बूथ में कुल 570 मतदाताओं में से 456 मतदाताओं ने वोट डालें। जिनमें 214 पुरुष और 242 महिला मतदाता है, यहां पर 80 प्रतिशत मतदान हुआ है। लिहाजा, मंडी संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत कुल्लू जिला में इस बार पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में लगभग 13.40 फीसदी अधिक मतदान हुआ है। मतदान प्रतिशतता 75.60 रही है, जबकि पिछले लोकसभा चुनाव में यह दर केवल 62.24 फीसदी थी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App