नारेबाजी के बाद विभाग नेटिक्कर स्कूल में भेजा दूसरा शिक्षक

By: May 23rd, 2019 12:02 am

 

संगड़ाह – शिक्षा खंड संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली प्राथमिक पाठशाला ऊंचा-टिक्कर में मंगलवार को स्थानीय ग्रामीणों द्वारा प्रदर्शन अथवा नारेबाजी किए जाने के बाद बुधवार को विभाग ने उक्त स्कूल में दूसरे शिक्षक को भेजा। दरअसल ग्रामीणों ने पाठशाला के प्राथमिक शिक्षक कमल देव पर छात्रों से मारपीट के आरोप लगाते हुए उनके व विभाग के खिलाफ स्कूल परिसर में ही प्रदर्शन अथवा नारेबाजी की थी। उक्त मामले को लेकर बुधवार को जहां शिक्षक कमल देव द्वारा पुलिस थाना संगड़ाह में शिकायत दर्ज करवाई गई, वहीं ग्रामीणों द्वारा मुख्यमंत्री को शिकायत पत्र मेल किया गया। ग्रामीणों ने उक्त पत्र में निष्पक्ष एवं कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उधर शिक्षक कमल देव पंवार ने बताया कि निजी रंजिश के चलते एक व्यक्ति द्वारा कुछ लोगों को एकत्रित कर स्कूल परिसर में नारेबाजी करवाई गई तथा उन्हें मारने की धमकी दी गई। उन्होंने कहा कि नारेबाजी करने वाले लोगों में से केवल दो के ही बच्चे स्कूल में पढ़ते हैं तथा बाबू राम नामक शख्स द्वारा उन्हें मारने की धमकी दी गई। विभाग द्वारा बुधवार को टिक्कर स्कूल में दूसरे शिक्षक की व्यवस्था किए जाने से दोनों पक्ष फिलहाल शांत नजर आ रहे हैं। खंड शिक्षा अधिकारी संगड़ाह रविंद्र चौहान ने बताया कि बुधवार को प्रारंभिक शिक्षा निदेशक सिरमौर के निर्देशानुसार प्राथमिक पाठशाला टिक्कर के लिए खंदवाड़ी स्कूल से जेबीटी अध्यापक राजेंद्र को प्रतिनियुक्त किया गया है, जबकि खंदवाड़ी के लिए टिक्कर स्कूल के अध्यापक कमल देव को प्रतिनियुक्त किया गया है। थाना प्रभारी संगड़ाह के अनुसार कमल देव नामक अध्यापक की शिकायत मिली है तथा उक्त मामले में छानबीन की जा रही है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App