नालागढ़ में गर्मी का सितम पारा 45 डिग्री

By: May 30th, 2019 12:05 am

सुबह से ही सूर्यदेव बढ़ा देते है गर्मी, बाजार हो जाते है सूने

नालागढ़ –भीष्ण गर्मी में मैदानी क्षेत्र अब पूरी तरह से तप गए है। 45 डिग्री तापमान में लोग दिन को अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे है और बाजार सूने होने लगे है। सुबह से ही सूर्यदेव की तपिश बढ़ने से लोगों की परेशानियां बढ़ा रही है। बुधवार को नालागढ़ क्षेत्र में तापमान 45 डिग्री पहंुच गया है और गर्मी ने लोगों के पसीने छुड़ाने शुरू कर दिए है। दिन के समय तो आलम यह है कि बाजार सूने होने लगे है और गर्मी से बचने के लिए लोग हर प्रकार के उपाय करने को बाध्य हो गए है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में मौसम के शुष्क रहने की संभावनाएं है, जिससे गर्मी और बढ़ेगी और लोगों की दिक्कतें और अधिक इजाफा करेगी। जानकारी के अनुसार सूर्यदेव ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है और मैदानी इलाकों में सूर्यदेव का सितम लगातार जारी है। पिछले तीन दिनों में क्षेत्र में अत्याधिक गर्मी हो गई है और पारा 43, 44 व अब 45 डिग्री तक पहंुच गया है। सूर्यदेव की तपिश बढ़ने से लोग पंखें, कूलरों व एससी पर निर्भर होकर रह गए है। गर्मी बढ़ने से अब शीतल पेय पदार्थों की बिक्री बढ़नी शुरू हो गई है। मौसम के गर्म होने से जहां एसी, कूलरों व पंखों की बिक्री में इजाफा होने लगा है, वहीं लोग गर्मी से निजात पाने के लिए शीतल पेय सहित गन्ने व नींबू पानी का सहारा लेने को विवश हो गए है। गर्मी बढ़ने से अब शीतल पेय पदार्थों की बिक्री में इजाफा हुआ है। बता दें कि औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में गर्मियों में अत्यधिक गर्मी पड़ती है और साल के शुरूआत होने पर बसंत पंचमी व होली के बाद से गर्मी अपना रंग दिखाने लग जाती थी, लेकिन इस बार मई माह की समाप्ति पर गर्मी पूरे यौवन पर आ गई है, जिससे लोगों को गर्मी से जूझना पड़ रहा है, वहीं दिन में बाजार भी सूने होने लगे है। नौणी विवि के पर्यावरण विज्ञान विभाग के एचओडी डा. एसके भारद्वाज ने बताया कि दो जून तक मौसम के साफ व शुष्क रहने की संभावनाएं है और दिन व रात के तापमान में एक से दो डिग्री बढ़ोत्तरी होने की संभावना है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App