नालागढ़ में 100 के बजाय निकलने लगे 2000 के नोट

बैंक के एटीएम से निकले पैसे लौटा पेश की ईमानदारी की मिसाल, दो लोगों ने एक लाख से अधिक की राशि बैंक को वापस लौटाई

नालागढ़ –बैंक के एटीएम से 100 रुपए के बजाय 2000 के नोट की निकली अधिक राशि पुलिस के माध्यम से बैंक प्रबंधन को देकर दो लोगों ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। यह घटना नालागढ़ में उस समय देखने को मिली, जब एटीएम में पैसे निकालने गए दो लोगों ने एटीएम में अपनी निर्धारित की गई राशि को निकालने के लिए कमांड दी, लेकिन उस राशि के तहत 100 के बजाए 2000 के नोट निकलकर यह राशि कई गुणा अधिक बढ़ गई। इन दोनों लोगों का ईमान नहीं डगमगाया और पुलिस के माध्यम से इन लोगों ने एटीएम से निकली हुई इस राशि को बैंक प्रबंधन को वापिस किया है, जिसकी हर कोई भूरि-भूरि प्रशंसा कर रहा है। जानकारी के अनुसार नालागढ़ शहर स्थित नालागढ़ अस्पताल के पीएनबी के एटीएम से अचानक ही एटीएम में 100 के बजाय 2000 रुपए के नोट निकलने शुरू हो गए। अपने खाते से निकाले गए पैसों की अत्यधिक मात्रा आने से दो लोग खासे परेशान हो गए और बैंक के निकले हुए पैसों को उन्होंने वापस लौटाने का निर्णय लिया।  पीएनबी नालागढ़ शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक एचआर धीमान ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक के अस्पताल स्थित एटीएम से किसी तकनीकी गलती में कारण 100 की बजाए 2000 के नोट निकलने लगे। अमन नामक युवक ने सुबह करीब 10ः30 बजे बैंक में आकर सूचना दी कि उसने एटीएम से 2000 रुपए की बजाय 40 हजार मिल गए हैं और उसने 38 हजार वापस बैंक अधिकारियों को सौंप दिए। दोपहर बाद बद्दी निवासी दिनेश कुमार ने भी पुलिस को सूचना दी कि उसे 3500 की बजाय 70 हजार रुपए मिले है। पुलिस की मौजूदगी में इसने यह राशि बैंक अधिकारियों को सौंप दी। बैंक के मुख्य प्रबंधक मनोज कुकरेजा ने दोनों व्यक्तियों की ईमानदारी की भूरि-भूरि प्रशंसा की है और कहा कि ईमानदारी अभी जिंदा है और यह इन दोनों लोगों ने साबित करके दिखाया है।