नाहन में कूड़े ढेर में आग

नाहन—नाहन शहर के मुख्य मार्ग दिल्ली गेट के सामने बनी नगरपालिका की कामर्शियल कांप्लेक्स के नीचे कूड़े ढेर में आग लगने से शनिवार को हड़कंप मच गया। वहीं अग्निशमन विभाग ने लगभग आधा घंटा की मशक्कत के बाद आग पर काबू किया। हालांकि कूड़े के ढेर में ही आग लगने से कोई संपत्ति को परोक्ष रूप से नुकसान नहीं हुआ है, मगर इस बहुमंजिला लाखों के भवन में फायरमैन रमेश पुंडीर के मुताबिक लगभग 10 लाख की संपत्ति को बचाया गया है। गौर हो कि शनिवार को एमसी कांप्लेक्स के साथ बने रेन शैल्टर के पास आसपास के लोगों द्वारा कूड़े के ढेर लगा दिए गए हैं जोकि आगजनी के चलते किसी भी बड़े हादसे को जन्म दे सकते हैं। वहीं शनिवार को भी यहॉ लगा कूड़े के ढेर ने ऐसा ही कुछ हादसे का संकेत दिया। फायरमैन ने बताया कि लगभग 50 मीटर के दायरे में आग लगी थी, जिसे दमकल विभाग की टीम ने आधा घंटा में काबू पाया है। वहीं शहर के बीचोंबीच इस तरह के कूड़े के ढेर कांप्लेक्स के नीचे लगाने के लिए भी अब सवाल खड़े हो रहे हैं।