नाहन श्री साई अस्पताल में पथरी के रोगियों का फ्री चैकअप

सैकड़ो लोगों ने किया डा. बेदी का शुक्रिया, 70 फीसदी पथरी से ग्रसित

नाहन -श्री साई मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल एवं ट्रॉमा सेंटर में निःशुल्क चैकअप कैंप का अयोजन किया गया, जिसमें जिला भर से सैकड़ों रोगियों ने अपनी जांच करवाई। जिला के संगड़ाह, कालाअंब, पांवटा, नाहन, सराहां, शिलाई आदि क्षेत्रों से लोगों ने नाहन पहुंच कर लेप्रोस्कोपिक सर्जन डा. दिनेश बेदी से चैकअप करवाया। कैंप में यूरोलॉजिस्ट डा. अभय गुप्ता द्वारा दर्जनों रोगियों की जांच की गई। वहीं इस कैंप में गुर्दा रोगों से पीडि़त रोगियों की जांच डा. अजय गोयल द्वारा की गई, जिसमें 30 फीसदी लोग गुर्दे खराब होने के लक्षण पाए गए। कैंप में आए रोगियों ने श्री साई अस्पताल का धन्यवाद किया। साथ ही कहा कि अस्पताल भविष्य में इस प्रकार के कैंप का आयोजन करता रहेगा।

क्या कहते हैं डाक्टर

इस बारे में डा. दिनेश बेदी ने बताया कि पहाड़ी जिला होने के कारण सिरमौर में लोगो को पथरी की समस्या अधिक मिल रही है। स्वच्छ पानी का सेवन न करना, पानी में कैल्शियम की मात्रा का अधिक होना पथरी को जन्म देता है। इसलिए पथरी से बचने के लिए अधिक से अधिक मात्रा में पानी पिएं व स्वच्छ पानी का सेवन करें। श्री साई अस्पताल में सिरमौर के लोगो के लिए बिना चीरा व टांके के पथरी को लेजर तकनीक से निकालने की सुविधा मुहैया करवाई जा चुकी है, जिसको कम से कम खर्च पर मुहैया करवाया जा रहा है।