निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में चट्टान काटते प्रवासी मजदूर हुआ हादसे का शिकार

भोटा -निर्माणधीन सेप्टिक टैंक में प्रवासी मूल के व्यक्ति को काम के दौरान करंट लग गया। इसके चलते वह बेहोश होकर नीचे गिर गया। लोगों की मदद से उसे भोटा अस्पताल पहुंचाया गया। यहां डाक्टरों ने मरीज की हालत को देखते हुए उसे हमीरपुर अस्पताल रैफर कर दिया। हमीरपुर में चिकित्सकों ने मरीज की नाजुक हालत को देखते हुए उसे टांडा भेज दिया है। भोटा पुलिस ने भी मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार नगर पंचायत भोटा के वार्ड नंबर सात में मुनीर (26) पुत्र मोहम्मद शेख निवासी मिरजीपुर वेस्ट बंगाल एक निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में विद्युत उपकरण के साथ चट्टान कटाने का कार्य कर रहा था। टैंक में सिलन होने तथा प्रवासी द्वारा नंगे पांव कार्य करने पर उसे करंट लग गया। करंट लगते ही प्रवासी बेहोश होकर सेप्टिक टैंक में गिर गया। घर के सदस्यों ने जब मजदूर को गिरते देखा, तो उन्होंने शोर मचा दिया। इसके चलते आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए और प्रवासी को उठाकर भोटा अस्पताल ले गए। जहां पर डाक्टरों ने मरीज की हालत को देखते हुए उसे हमीरपुर अस्पताल रैफर कर दिया। यहां पर भी चिकित्सकों ने मरीज की नाजुक हालत को देखते हुए उसे टांडा अस्पताल रैफर कर दिया है। भोटा पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। वहीं, पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन का कहना है कि भोटा में एक व्यक्ति करंट की चपेट में आने से बेहोश हो गया है। उसे टांडा अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।