नीरज कलेटा चुनी हैड गर्ल

By: May 26th, 2019 12:05 am

शिमला—राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लक्कड बाजार में शनिवार को बैग फ्री डे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें प्रातः कालीन सत्र में अध्यापिका अनीता गुप्ता द्वारा योगासन, प्राणायाम कराया गया। विद्यालय में छात्राओं को पब्लिक  स्पीकिंग  के लिए महत्वपूर्ण  कौशल की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में सभी छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। स्पीकिंग  कौशल में सिमरन, नीरज कलेटा, ऑचल, दीक्षा, कृतिका, जयप्रदा, खुशी, ज्योति, अंजलि, रचना, रेखा, सोनिया आदि छात्राओं ने शिक्षा का महत्व, गरीब हमारी सोच, जीवन एवं संघर्ष, महिला सशक्तिकरण इत्यादि विषयों पर प्रस्तुति दी। इसमें सिमरन कक्षा बाहरवीं ने प्रथम, दिक्षा ने द्वितीया व जयप्रदा ने तृतीया स्थान प्राप्त किया। बैग फ्री डे कार्यक्रम में छात्राआंे ने पांरपारिक व्यंजनों की भी प्रस्तुति दी। वहीं अध्यापकों ने भी इसमें महत्वपूर्ण  भूमिका निभाते हुए गृह विज्ञान विभाग की अध्यापिकाएं पूनम चौहान, मीना  कुमारी द्वारा मदरा, माह की दाल, माणि, मीठा, ब्रॉस के फू लों की चटनी इत्यादि प्रदर्शित की गई। विद्यालय में छात्र कॉन्सिल के अंतर्गत विविध छात्राओं को शपथ दिलाई गई, जिसमें हैड गर्ल नीरज कलेटा, स्पोर्ट्स कैप्टन तृप्ति, एक्टीविटी कैप्टन भाविका, चारों सदन के कैप्टन के रूप में कल्पना सदन में वंशिका, लक्ष्मी सदन में साक्षी गिल इंदिरा सदन में मुस्कान ठाकुर, सरोजनी सदन में रूबल खूदं और अनुशासन के अंतर्गत राधा, सिमनर, दीक्षा, परवी, चंद्रकांता, कृतिका, दमपंती, ननीता और यामिनी आदि छात्राओं को प्रधानाचार्य भूपेंद्र सिंह द्वारा शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर विभिन्न सदनों के छात्राओं ने सांस्कृ तिक कार्यक्रम में नाटी, एकल गान, समूह गान, प्रस्तुत कर सभागार में उपस्थित सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य भूपेंद्र सिंह, वंदना कपरेट, सुमन मच्छान, रमानेगी, डीपीई मोहिंद्र शर्मा, जयमाया वैद्य, मीना कुमारी, राजेश मोकटा, गुरजीत कौर, सत्या, पूनम चौहान आदि अध्यापकों ने कार्यक्रम की सराहना की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App