नेरचौक में आपरेशन के दौरान सामने आया हैरत अंगेज मामला

By: May 25th, 2019 12:08 am

पेट से निकले आठ चम्मच चाकू, दो पेचकस, दो ब्रश

मंडी – हिमाचल के इतिहास का सबसे हैरतअंगेज ऑपरेशन शुक्रवार को लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कालेज नेरचौक में किया गया। यहां डाक्टरों ने एक मरीज का ऑपरेशन किया तो पेट जो कुछ निकला, उसे देखकर सभी के होश उड़ गए। ऑपरेशन के दौरान मरीज के पेट से एक चाकू, आठ चम्मच, दो पेचकस, दो ब्रश और एक दरवाजे की कुंडी निकाली गई। जी हां! यह बिल्कुल सच है। बताया जा रहा है कि मरीज को एक रेयर साइकैट्रिक डिसआर्डर है। इसमें वह कुछ भी खा लेता था। हालांकि परिजनों को इस बात का एहसास नहीं हुआ, लेकिन जब मरीज ने चाकू ही निगल लिया और उसके पेट में कट लगा तो परिजन उसे नेरचौक मेडिकल कालेज लाए। यहां डाक्टरों ने उसकी जांच के बाद एक्स-रे करवाया। एक्स-रे में जो सामने आया, उसने सभी को हैरान कर दिया। मरीज के पेट में चाकू के अलावा, चम्मच और ब्रश नजर आ रहे थे। डाक्टरों ने तुरंत ऑपरेशन की तैयारी की। ऑपरेशन में चाकू के अलावा मरीज के पेट से एक दो नहीं, बल्कि आठ चम्मच निकले। इसके साथ ही दो पेचकस, दो ब्रश और एक छोटी सी रॉड भी पेट से निकाली गई। सुंदरनगर शहर का रहने वाले इस मरीज कर्ण की उम्र करीब 35 साल है और उसे रेयर साइकोलॉजिकल डिसआर्डर है। ऐसे केस बहुत कम होते हैं। इसमें मरीज कुछ भी निगल लेता है। डाक्टरों के मुताबिक यह मरीज की किस्मत ही थी, जब उसने चाकू निगला तो उसकी आंत में कोई चीरा नहीं लगा और चाकू सीधा पेट में पहुंच गया। पेट में कट लगने के बाद ही परिजन उसे अस्पताल लाए। सर्जन डा. निखल सोनी, डा. सूरज भारद्वाज, डा. रणेश ने दो घंटे तक ऑपरेशन के बाद ये चीजें मरीज के पेट से निकालीं। इसके अलावा एनेस्थीसियस्ट डा. मोनिका पठानिया, स्टाफ नर्स अंजना और ओटीए धर्मदास भी ऑपरेशन टीम में थे। बहरहाल यह हिमाचल में अपनी तरह का पहला मामला है जहां किसी मरीज के पेट से इतनी सारी चीज़ें निकाली गई हैं। फिलहाल मरीज डाक्टरों की निगरानी में है और खतरे से बाहर बताया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App