नेरी कालेज में होनहार नवाजे

हमीरपुर—औद्योनिकी एवं वानिकी महाविद्यालय नेरी में वार्षिक पारितोषिक वितरण एवं सांस्कृतिक समारोह का आयोजन सोमवार को किया गया। इसमें डा. वाईएस परमार विश्वविद्यालय के कुलपति डा. हरि चंद शर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरक्त की। डा. शर्मा ने कालेज के 25 छात्रों द्वारा जेआरएफ का टेस्ट पास करने के लिए छात्रों को बधाई दी। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब नेरी कालेज में भी 50 फीसदी सीटें जनरल एवं 50 फीसदी सीटें सेल्फ फाइनांस के अंतर्गत भरी जाएंगी, जिसमें से 50 फीसदी ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं से भरी जाएगी। डा. शर्मा ने कहा कि पहले परमार विश्वविद्यालय में दो महाविद्यालय थे, अब चार हो गए हैं। परमार विश्वविद्यालय को देश की लगभग 936 संस्थानों में से पहले 80वें स्थान पर रैंक हासिल करने के लिए प्राध्यापकों को एवं छात्रों को बधाई दी। उन्होंने छात्रों को नशे से दूर रहने पर बल दिया। कालेज के डीन डा. पीसी शर्मा ने भी इस अवसर पर कालेज की वार्षिक उपलिब्धयों पर प्रकाश डाला व प्रदेश सरकार से 13 करोड़ की राशि प्राप्त कर कालेज में विकास को गति देने की बात कही। इससे एक ब्वाय होस्टल व एक गर्ल होस्टल व एक पीजी ब्लॉक निर्मित किए जाएंगे। इस अवसर पर छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। नितेश ने गणेश वंदना, दामिनी ने बालीवुड डांस, अर्पण एवं साथी समूहगान, अनिरुद्ध द्वारा स्कीट, गरिमा एवं संगीता ने ड्यूटी डांस प्रस्तुत किए।  शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए शुभम वर्मा, भाग सिंह, छाया, दिव्या भारती, दिनेश, रिया रानी, अकांक्षा, अमन कालिया, वर्षा, रीटा, लोकेश ठाकुर, ज्योति देवी, निशिका, दरकाल, अंजलि वर्मा, विकास ठाकुर, शलिनी शर्मा, दीपक शर्मा, शलिनी जरयाल, अकांक्षा शर्मा, अकांक्षा चावला, दिव्य शर्मा, शगुन महाजन, अमीषा ठाकुर, कृति डोगरा, प्रतिभा शर्मा व दिनेश कुमार को पारितोषिक प्रदान किए गए। बेस्ट प्लेयर वालीबाल में अमन, फुटबाल में आस्था, कबड्डी के आकाश एवं अंकिता चौहान, बैडमिंटन में निशांत पाल एवं मन सिमरन, कबड्डी में अमन एवं आस्था क्रिकेट में असीम प्रतिभा डोगरा, बास्केटबाल में विशाल नायक एवं अंकिता चौहान, टेबल टेनिस के प्रतिश एवं अदिशा सम्मानित किए गए। अंकिता चौहान एवं शुभम बेस्ट एथलीट नवाजे गए। बेस्ट स्पोर्ट्स पर्सन अंकिता चौहान एवं वैभव रहे। संध्या ठाकुर एवं असीम खान स्टूडेंट ऑफ दि ईयर नवाजे गए। ओवरआल ट्राफी हार्टिकल्चर एवं ओवरआल ट्रॉफी वानिकी को प्रदान की गई। इस अवसर पर सभी फैकल्टी एवं स्टाफ मेंबर उपस्थित रहे।