नेस्ले इंडिया लिमिटेड आज लेगी इंटरव्यू

By: May 30th, 2019 12:02 am

ऊना –नेस्ले इंडिया लिमिटेड गांव नंगलकलां टाहलीवाल जिला ऊना में आईटीआई पास युवाओं के 30 पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए साक्षात्कार 30 मई को प्रातः दस बजे राजकीय आईटीआई ऊना में लिया जाएंगा। जबकि अकुशल श्रमिक के अधिसूचित 12 पदों की भर्ती प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है। रोजगार अधिकारी ऊना अनिता गौतम ने बताया कि आईटीआई के 30 पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक मेकेनिक, मशीनिस्ट व फिटर ट्रेड में 50 प्रतिशत अंकों के साथ आईटीआई पास होना चाहिए। आईटीआई पास आवेदकों के लिए अब सेशन की कोई अनिवार्यता नहीं है। उन्होंने बताया कि आईटीआई पास उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 18 से 35 वर्ष रहेगी। जबकि वेतन कंपनी के नियमों के आधार देय होगा। उन्हांेने बताया कि कंपनी द्वारा पहले अधिसूचित किए गए 12 अकुशल श्रमिकों के पदों की भर्ती प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह पद अस्थायी आधार पर केवल छह माह के लिए भरे जाएंगे तथा इच्छुक आवेदक अपनी योग्यता प्रमाण पत्र, जन्म तिथि, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण कार्ड, हिमाचली बोनाफाइड, पासपोर्ट आकार के फोटो, आधार कार्ड नंबर सहित निर्धारित तिथि व स्थान में पहुंचकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। साक्षात्कार में भाग लेने के लिए किसी प्रकार का यात्रा व दैनिक भत्ता देय नहीं होगा। इस बारे अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01975-226063 पर संपर्क कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App