नोट ऑन मैप टीम ने सात समंदर पार गाड़ दिए झंडे

By: May 22nd, 2019 12:10 am

ग्लोबल टॉप टेन में जगह पाने वाली इस टीम का काम आया पसंद, ग्रामीण पर्यटक स्थल को बढ़ावा देकर लोगों की आर्थिकी को कर रही टीम सुदृढ़

चंबा—ग्लोबल टाप टेन में जगह बनाने में कामयाब रही नोट आन मैप टीम ने अब सात समंदर पार भी झंड़े गाड़ दिए हैं।  लोगों से सीधे कनेक्ट होकर उनकी आर्थिकी को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाली नोट आन मैप टीम ने ग्राउंड जीरों पर पहुंचकर लोगों को फर्श से सीधे अर्श पर लाने का काम किया है। तभी तो इस टीम को सात समंदर पार से भी लोगों के बीच पहुंचकर उनकी आर्थिकी को मजबूत बनाने के लिए अपने बीच गोरों ने भी आमंत्रित किया है। नोट आन मैम की इस स्वदेशी टीम का सात समंदर पार पहुंचकर अमसटर्डम में बुकिंग डाट काम के साथ मिलकर ग्रामीण परिवेश के गोरों को उनकी आर्थिकी बढ़ाने के टिप्स देना अपने आप में ही हर देशवासी को गौरवान्वित करने वाली बात है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि इस टीम के कुछ मेंबर हिमाचल के चंबा चंबा जिले भी ताल्लुक रखते हैं। इसलिए चंबावासियों के लिए तो और भी गौरवान्वित करने वाली बात है। बिना किसी संसाधन के ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए काम करने वाली नोट आन मैप टीम हिमाचल समेत देश के अन्य राज्यों में बेहद अच्छा काम कर रही है।  इस टीम की बदौलत ग्रामीण पर्यटन को इतना बढ़ावा मिला है कि अब बाहर जाकर कहीं रोजगार की तलाश करने वाले ग्रामीण परिवेश से जुड़े लोग अब अपने यहां अन्य लोगों को रोजगार देने को सक्षम हो गए हैं। तभी तो एक तरह से ग्रामीण पर्यटन को पंख लगाने का काम कर रही नोट आन मैप टीम को ग्लोबल टाप टेन में जगह मिल पाई है। ग्लोबल टाप टेन में जगह पाने में कामबाब रही इस टीम को जब अब सात समंदर पार से भी निमंत्रण मिलने लगे हैं तो वहीं टीम ने सात समंदर पार पहुंचकर भी सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं। गोरों को नोट आन मैप टीम के काम करने की रणनीति बेहद पसंद आई है।  उधर, नोट आन मैन संस्था के मनुज शर्मा और कुमार अनुभव ने बताया कि नोट आन मैप टीम को सात समंदर पार से निमंत्रण मिलने लगे हैं। बहरहाल, टीम एक-एक करके उस निमंत्रण को स्वीकार करते हुए ग्रामीण परिवेश को पर्यटन के साथ जोडकर उनकी आर्थिकी को बढ़ावा देने के महत्वपूर्ण टिप्स देने जा रही है। फिलहाल नोट आन मैप टीम अमसटर्डम में बुकिंग डाट काम के साथ अनुबंध होने पर वहां पर व्यस्त है। कुमार अनुभव ने कहा कि यहां के लोगों को नोट आन मैप टीम का कांसेप्ट बेहद पसंद आ रहा है। साथ ही यहां के ग्रामीण परिवेश से जुड़े गोरे लोग भी इस कांसेप्ट के साथ काम करने को काफी उत्सुक है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App