नौकरी के लिए आएं आईटीआई

By: May 14th, 2019 12:05 am

मंडी—औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी में  पेंगुइन इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड नालागढ़  17 मई को कैंपस इंटरव्यू करने जा रही है। इस दौरान आईटीआई से पास आउट युवक कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं।  कंपनी चयनित अभ्यर्थियों को पहले एक साल तक प्रशिक्षण के रूप में रखेगी, इस दौरान वेतनमान 8075 प्रतिमाह दिया जाएगा।  कंपनी ने कैंपस इंटरव्यू के लिए अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 30 वर्ष निर्धारित की है। इससे अधिक आयु के अभ्यर्थियों को मौका नहीं मिलेगा।  चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी की तरफ से फ्री ट्रांसपोर्टेशन, सब्सिडाइड कैंटीन फैसिलिटी, स्नेक्स और खाने के अलावा छुट्टियां कंपनी एनुअल हॉलीडे कैलेंडर के अनुसार होगी।  कैजुअल लीव एक साल में सात दिन की रहेगी। अभ्यर्थियों को वेतनमान हर महीने की सात तारीख को दे दिया जाएगा। उसके साथ अगर कोई  अतिरिक्त समय ओवरटाइम लगाना चाहता है, तो वह कंपनी की  आवश्यकता अनुसार  होगा । संस्थान के ट्रेनिंग काउंसिलिंग व प्लेसमेंट सेल सदस्य प्रवीण धीमान ने बताया कि जो अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए भाग ले रहे  हैं, वे अपने व्यवसाय से संबंधित दस्तावेजों सहित पहुंचें, जिसमें आधार कार्ड,  शिक्षा प्रमाणपत्र, निवास प्रमाण पत्र व जाति प्रमाण पत्र  लाना  सुनिश्चित करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App