नौकरी को हांगकांग गए चंबा के युवक को जेल

By: May 7th, 2019 12:02 am

 पालमपुर —पंजाब के एक कबूतरबाज ने चंबा के सोनू कुमार को जाल में फंसाकर जहां विदेश भेजने के नाम पर  तीन लाख रुपए लूटे हैं। अब उसे हांगकांग की जेल में हवा खानी पड़ रही है। भटियात विधानसभा के बालू गरनोटा गांव के सोनू कुमार नौ मार्च, 2019 को जयपुर से मकाऊ हांगकांग के लिए रवाना हुए थे। सोनू के लिए वीजा का इंतजाम पंजाब के मोगा में रहने वाले अमरजीत सिंह पुत्र मोहन सिंह ने किया था। अमरजीत सिंह ने वीजा बनाए जाने तथा इसके साथ ही हांगकांग में नौकरी दिलाने का वादा कर पांच लाख की मांग की थी। सोनू अमरजीत के झांसे में आ गया और एडवांस के रूप में अमरजीत को तीन लाख थमा दिए। सोनू हांगकांग तो पहुंच गया, लेकिन वहां अमरजीत सिंह द्वार किए वादे के अनुसार उसके लिए  किसी भी प्रकार की नौकरी का इंतजाम नहीं किया गया था और बाद में अमरजीत ने फोन भी बंद कर दिया। अब पीडि़त परिवार ने सांसद शांता कुमार से हस्तक्षेप की गुहार लगाई है। शांता कुमार ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को एक पत्र लिखकर सोनू को हांगकांग की जेल से छुड़वाकर सकुशल वतन वापस लाने की गुहार लगाई है। सोनू की पत्नी आशा कुमारी ने शांता कुमार को अवगत करवाया है कि मकाऊ हांगकांग से प्रीत नाम किसी व्यक्ति का फोन आया था, जिसने बताया कि सोनू हांगकांग की एक जेल में पुलिस हिरासत में है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App