नौकरी चाहिए तो आएं टीहरा

हमीरपुर—राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान टीहरा में 31 मई को निजी कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा आईटीआई के छात्रों का साक्षात्कार लिया जाएगा। यह जानकारी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सुजानपुर टीहरा के प्राधानाचार्य दिलबाग सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि कांगू इंडस्ट्रीज लिमिटेड एंड रोकमैन इंडस्ट्रीज लुधियाना, माइक्रोटर्नर बद्दी तथा बॉन न्यूट्रिएंट्स प्राइवेट लिमिटेड औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान टीहरा में आईटीआई पासआउट 18 से 30 वर्ष की आयु के प्रशिक्षणार्थियों को  नौकरी देने हेतु कैंपस इंटरव्यू आयोजित करने जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार पाने का यह सुनहरा मौका है। कंपनी ने योग्यता के आधार पर युवाओं को 10-11 हजार रुपए का मासिक वेतन देना तय किया है। साक्षात्कार में विभिन्न व्यवसायों जैसे कि सिलाई, कटाई, विद्युत मिस्त्री, फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रॉनिक मेकेनिक, मेकेनिक डीजल शीट मेटल वर्कर उपकरण मेकेनिक से संबंधित युवा छात्र (पुरुष एवं महिलाएं) दोनों भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में भाग लेने वाले युवा अपने साथ दसवीं व आईटीआई के मूल प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व चार फोटोग्राफ  तथा अन्य सभी प्रमाण पत्रों की फोटो कॉपियां लेकर सुबह दस बजे तक राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान टीहरा में पहुंच जाएं।  उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में नौकरी प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को सभी प्रकार की सुविधाएं कंपनी के नियमानुसार दी जाएंगी।