नौसिखिए हैं कांग्रेस के उम्मीदवार

By: May 15th, 2019 12:05 am

सरकाघाट—देश में इस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लहर चल रही है और देश को वर्तमान में एक सुदृढ़ और ईमानदार सरकार की जरूरत है। देश की सीमाओं की सुरक्षा और उग्रवादियों पर तभी नकेल डाली जा सकती है, जब केंद्र में बहुमत वाली एक मजबूत और ईमानदार सरकार हो। सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के चुनावी दौरे पर विधायक कर्नल इंद्र सिंह के साथ नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि वह गत पांच वर्षों में सरकाघाट की जनता से दिलोदिमाग से जुड़े रहे हैं और यहां के चप्पे-चप्पे से परिचित हैं। सरकाघाट मेरी कर्मभूमि रही है और इस क्षेत्र में अनेक वर्षों तक संगठन का काम किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के उम्मीदवार नौसिखिए हैं और उन्हें न तो मंडी संसदीय क्षेत्र के लोगों की पहचान है और न ही कोई उनका जनता से संवाद है। वह केवल मात्र अपने दादा और पिता के कंधों पर बैठकर नाच रहे हैं। उनके पास न तो कोई राजनीतिक अनुभव है और न ही कोई उनका विकास का एजेंडा है। मंगलवार को रामस्वरूप शर्मा ने विधानसभा क्षेत्र में पटड़ीघाट, ढलवान, भांवला, बही, सुलपुर, तालाब, हरिबेहना, नबाही, सरकाघाट, मसेरण, रखोटा, भद्रवाद, चहलोग और दुर्गापुर में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि पंडित सुखराम ने हमेशा परिवारवाद की राजनीति की है और उनके लिए परिवार सर्वोपरि है। इस अवसर पर विधायक कर्नल इंद्रसिंह ने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि वे राज्य सरकार और केंद्र सरकार की उपलब्धियों के आधार पर रामस्वरूप शर्मा को वर्ष 2014 से भी अधिक मतों से बढ़त दिलाकर विजयी बनाएं। इस अवसर पर सुंदरनगर जि़ला महामंत्री दलीप ठाकुर, मंडल अध्यक्ष रूपलाल रत्न, महासचिव चंद्रमनी, केएल राणा सहित अन्य पार्टी पदाधिकारियों ने भी अपने तौर पर लोगों से समर्थन करने की अपील की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App