नौहराधार गेलियो में शिरगुल मेला शुरू

By: May 29th, 2019 12:05 am

नौहराधार—गिरिपार क्षेत्र के नौहराधार गेलियो में शिरगुल महाराज से प्रसिद्ध मेला आरंभ हो गया। इस मेले का शुभारंभ शाखा प्रबंधक सहकारी बैंक हीरा पाल  ने किया। मंगलवार को शुरू हुए इस मेले की छड़ी के साथ व वाद्य यंत्रों के साथ शोभायात्रा मेला स्थल तक निकली। इस मेले में शिरगुल महाराज देवा मानल विजट महाराज की छड़ी आती है व तीन दिन तक मेले में मेलार्थियों को अपना आशीर्वाद बनाए रखते हैं। इस तीन दिवसीय मेले में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। सिरमौर जिला के अलावा जिला शिमला व उत्तराखंड के जोंसार बाबर से भी भारी संख्या में लोगों ने शिरकत की। इस मेले में बाहरी राज्यों दिल्ली, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़ के अलावा विभिन्न जिलों से व्यापारियों ने अपनी दुकानें सजाई । गौरतलब है कि इस मेले में हर वर्ष मंत्री व बड़े नेता मेले में आते हैं, जिससे मेले के बहाने क्षेत्र के विकास को बढ़ावा मिलता है, मगर इस बार चुनाव व व्यवस्तता के चलते नेताओं का आना नहीं हो सका। वजह साफ है क्योंकि आचार संहिता अभी सोमवार को हटी है। इसका भी एक मुख्य कारण है। ऐसा पहली बार हो रहा है जब मेले में किसी भी नेता ने शिरकत नहीं की, मगर इस बार कोई बड़े नेता न पहुंचने पर लोगों में मायूसी है। इस मेले में, जहां मेलार्थियों ने खेलकूद प्रतियोगिताओं का आनंद उठाया, वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी लुत्फ उठाया। स्कूल के बच्चों ने  एक से बढ़कर एक पहाड़ी गीत गाकर दर्शकों का मनोरंजन किया। बच्चों ने सबसे पहले शिरगुल महिमा से कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद पहाड़ी गीतों पर नृत्य कर दर्शक भी नाचने पर मजबूर हो गए। इसके बाद नन्ही-नन्ही छात्राओं ने सिरमौरी भरतरी गाकर नौजवान व बुजुर्गों को नचा दिया। इसके बाद एक से बढ़कर एक गीत गाकर दर्शकों को खूब नचाया। सभी कलाकारों ने लोगों का ऐसा समां बांधा कि लोग कार्यक्रम समाप्त होने तक पंडाल में ही डटे रहे। खेलकूद प्रतियोगिताओं में कबड्डी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के छात्रों ने जिला शिमला के कुलग टीम को हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। इसी तरह वालीबाल प्रतियोगिता में डीएवी नौहराधार ने कफराड़ी को 2-1 के मुकाबले अगले दौर में प्रवेश किया। पहले मैच के मुकाबले में नौहराधार ने बोगधार को 2-0 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई। इसी तरह शावगा ने नौहराधार दो को  2-1 अंकों से हराया व अगले दौर में प्रवेश किया। इस मौके पर ज्योति प्रकाश, गुमान सिंह, मेला कमेटी अध्यक्ष जोगेंद्र पुंडीर, हेतराम भारद्वाज, दिनेश चौहान, बिजेंद्र चौहान, रविंद्र चौहान, कमलनयन चौहान, अतर सिंह आदि गणमान्य लोगों ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App