न्याय के लिए सड़क पर उतरी आनी

आनी—सोमवार को  आनी कस्बे  में आम जनता ने 19  मई को एक छोटी बच्ची के साथ हुए बलात्कार की घटना को लेकर रोष रैली निकाली। रैल्ली में समाज के सभी प्रगतिशील लोगो ने एकजुटता दिखाते हुए पूरे समाज को ये संदेश दिया कि इस तरह की घटना को नही सहा जाएगा और भविष्य में किसी के साथ भी ऐसी हरकत होती है तो उसके खिलाफ भी सभी लोग मिलकर लड़ेंगे। इस रैली के बाद सभी लोग पुलिस थाना पहुंचे जहां मामले की जांच करने आई पुलिस अधीक्षक कुल्लु शालिनी अग्निहोत्री ने प्रदर्शन कर रहे तमाम लोगो के बीच जाकर बातचीत करते हुए कहा है कि इस मामले में पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई अमल में लाई गई है और आरोपी को  गिरफ्तार कर उसे न्यायनिक हिरास्त में भेजा गया है। उन्होंने कहा कि इस मसले को वे खुद देख रहे है और मामले में निष्पक्ष जांच के साथ ही कार्रवाई होगी। इस विरोध प्रदर्शन में परसराम, सतपाल ठाकुर एरमेश ठाकुर, डा. इंदर पाल, लोकेंद्र, अश्वनी शांडिल, अनिल आर्य आदि तमाम लोगों ने इस रोष रैली में भाग लिया। इस मसले को दलगत राजनीति से ऊपर उठाकर समाज के बुद्धिजीवियों ने समाज की बेहतरी के लिए रैली निकालकर एक संदेश देने कोशिश की है कि, ताकि भविष्य में कोई ऐसी घटना न हो। तमाम लोगों ने मांग की है कि आरोपी को सख्त सजा होनी चाहिए। साथ मामले में समझौता करवाने वालों को बख्शा न जाए और झूठी शिकायतों के ऊपर भी सही कार्रवाई हो। उन्होंने आनी  पुलिस थाना में पुलिस के रिक्त पड़े पदों को जल्द भरे जाने की भी मांग की। लोगों ने पुलिस अधीक्षक कुल्लु का भी आभार व्यक्त किया है कि वो इस मामले को स्वयं देख रहे है और जनता को उनके ऊपर पुरा विश्वास भी है। वहीं पुलिस अधीक्षक कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा पीडि़ता की मां को  धमकाया गया है तो उनके खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई अवश्य की जाएगी और दोषी पाए जाने पर सजा दिलवाई जाएगी। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि पुलिस बख़ूबी निष्पक्षता से अपना काम कर रही है, इसलिए सोशल मीडिया में इस मामले को लेकर फैल रही भ्रांतियों से बचें और  लोगों को भड़काने का कार्य न करें। बल्कि तथ्यों को जांचने के बाद ही निर्णय लें।