नज़र आ रही भाजपा की बड़ी जीत

By: May 16th, 2019 12:06 am

पालमपुर ने स्मृति ईरानी ने विपक्ष पर बोला हमला, जीजा-साले को पहचानती है पब्लिक

पालमपुर – कांगड़ा सीट से भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करने पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उस व्यक्ति के लिए वोट करने का आह्वान किया, जो अपमान व लांछन सहकर भी विकास के पथ पर अडिग रहा, उनका इशारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर था। स्मृति ईरानी ने कहा कि पब्लिक सब जानती है और जीजा-साले को पहचानती है, इसलिए इस बार भाजपा की बड़ी जीत नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि एक ओर पाकिस्तान को समर्थन देने वाले खड़े हैं, दूसरी ओर मोदी हैं जो अपने देश के लिए बड़े-बडे़ फैसले ले रहे हैं। हिमाचल में जय श्रीराम का उद्घोश करने पर जेल नहीं होती जबकि एक प्रदेश में कांग्रेस के सहयोगी दल जय श्रीराम के नारे लगाने वालों को जेल में भेज रहा है। कमल के चुनाव चिन्ह पर पंचायत चुनाव लड़ने वाली महिलाओं के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया जाता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस व उसके सहयोगी दल प्रधानमंत्री को अपमानित कर रहे हैं, लेकिन मोदी देश के विकास में लगे हैं। भाजपा शहीदों का सम्मान करना जानती है, जबकि कांग्रेस को अपने नेताओं के महिमा मंडल से ही समय नहीं मिलता। स्टार प्रचारक एवं केंद्रीय मंत्री समृति ईरानी ने कांग्रेस व उनके विपक्षी दलों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इतिहास में यह पहला लोकसभा चुनाव है, जिसमें प्रधानमंत्री को विपक्षी दलों ने अपमानित किया है। अपमानित करने के लिए उनकी जाति धर्म पर सवाल उठाए गए हैं तथा मां के चरित्र पर भी लांछन लगाए हैं। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार, मुल्खराज प्रेमी, जे एंड के के पूर्व मंत्री चंद्रप्रकाश गंगा, जिला भाजपा अध्यक्ष विनय शर्मा, भाजपा अनुसूचित जनजातीय विभाग के उपाध्यक्ष त्रिलोक कपूर, भाजपा पूर्व कर्मचारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष घनश्याम शर्मा, पूर्व विधायक दूलो राम, प्रवीण कुमार सहित अनेक नेता मौजूद थे।

पालमपुर के शहीदों की कुर्बानी याद की

स्मृति ईरानी ने अपने भाषण में पालमपुर के शहीदों का भी जिक्र किया। उन्होंने पहले परमवीर चक्र विजेता मेजर सोमनाथ व परमवीर चक्र विजेता विक्रम बतरा की वीरता का भी उल्लेख किया। उन्होंने आह्वान किया कि 19 मई को जय श्रीराम व भारत माता की जय के नारे लगाने पर मारे गए निर्दोष लोगों को ध्यान में रखकर वोट करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App