न रेल आई… न युवाओं को रोजगार दिया

By: May 13th, 2019 12:10 am

हमीरपुर में रामलाल ठाकुर ने अनुराग ठाकुर पर बोला हमला; कहा, युवाओं के साथ किया धोखा

बिलासपुर—हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के हमीरपुर सदर विधानसभा क्षेत्र के झनियारी, दडूही, नाल्टी, बाड़ी फर्नोल, धनेड़, पांडवीं, आघार, ताल, चमनेड, बलोह, लंबलू, काले अंब, अणु, नगर परिषद क्षेत्र हमीरपुर में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए रामलाल ने कहा कि शासन पंचायत में दस करोड़ का होटल बना था लेकिन वहां पर किसी भी युवा पीढ़ी को रोजगार नहीं दिया गया।  एक तरफ  कहते हैं कि युवाओं को  रोजगार दिया जाएगा। रामलाल ठाकुर ने भाजपा पर तीखा प्रहार किया। कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि अनुराग ठाकुर ने बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर की जनता के साथ हमेशा से खिलवाड़ किया है और अधिक से कार्य को रोक दिया है जो कार्य कांग्रेस के समय में हुए हैं उनका श्रेय भी अपने आप ले रहे हैं। अनुराग ठाकुर हमेशा ही चुनाव के समय रेलवे लाइन की बात करते हैं लेकिन यहां रेलवे लाइन केवल कागजों में ही सीमित है जिसका सर्वे कांग्रेस सरकार के समय में हुआ था, लेकिन अनुराग ठाकुर कहते हैं कितना बजट रेलवे लाइन के लिए हिमाचल सरकार को मिल गया है, लेकिन कोई भी कार्य नहीं किया गया, केवल कागजों तक ही सीमित है। भाजपा सरकार हमेशा किसानों के साथ खिलवाड़ कर रही है। भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में कहा था कि हम किसानों का ऋण माफ करेंगे, लेकिन ऐसा तो नहीं हुआ पर बड़े उद्योगपतियों का ऋण माफ  हुआ। भाजपा की सरकार कभी भी किसानों के बारे में नहीं सोचती है, बड़े उद्योगपतियों की ओर ध्यान देते हैं। इस बार युवा पीढ़ी अनुराग के झूठे जुमलों में नहीं आने वाली है। उन्होंने जहां केंद्र की भाजपा सरकार ने करोडों युवाओं के लिए रोजगार के रास्ते बंद कर दिए हैं वहीं हमीरपुर क्षेत्र के सांसद भी बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने में फिसड्डी रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ  रेलवे के बड़े विस्तार की बातें करते नहीं थकते, लेकिन हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के न तो ऊना, हमीरपुर में और न ही कहीं बिलासपुर में रेल दिखाई  दे रही है ये कैसा विस्तार है जो जमीन पर न होकर कागजों तक ही सिमट गया है। हमीरपुर से कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर ने अनुराग ठाकुर से पूछा है कि वह पिछले 12 साल से हमीरपुर सांसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे है तो बताएं कि इन 12 सालों में कितने बेरोजगार युवाओं के रोजगार दिलाया है। रामलाल ठाकुर ने यह बात ऊना में कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित राहुल गांधी की रैली को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि केंद्र में जब से भाजपा सरकार बनी है तब से अनेक सरकार अदारों को या तो बेचने की कोशिश की जा रही है या उसे बंद किया जा रहा है, जिनमें से  एक भारत संचार लिमिटेड भी है अंबानी बंधुओं को फायदा पहुंचाने की मंशा को लेकर बीएसएनल को डुबो कर रख दिया है अब इसमंे काम करने वाले लाखों कर्मचारियों को बेरोजगार होने की चिंता सताने लगी है। उन्होंने कहा कि भारतीय डाक विभाग में कार्यरत ग्रामीण डाक सेवकों को उनका सेवा लाभ न देकर केंद्र की भाजपा सरकार ने ग्रामीण डाक सेवकों के साथ अन्याय किया है, जबकि अदालत से ग्रामीण डाक सेवकों के हक में फैसला आए हुए काफी अरसा बीत चुका है। उन्होंने कहा कि सासंद अनुराग ठाकुर ने अनेक युवक मंडलों के युवाओं को तरह-तरह की अनेक घोषणाएं कर ठगा है। सभी घोषणाएं मात्र कोरी घोषणाएं बन कर रह गई हंै। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर ने क्रिकेट के नाम पर प्रदेश के युवाओं को छला है। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर हमीरपुर सांसदीय क्षेत्र के लिए कोई भी बड़ी परियोजना लाने में नाकाम साबित हुए हंै। कोई बड़ी परियोजना लाते तो क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्राप्त होते। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार के सवा साल का कार्यकाल निराशा पूर्ण रहा है। प्रदेश में सभी प्रकार के विकास कार्य ठप होकर रह गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर कांग्रेस पार्टी अपना परचम लहराएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App