पंचकूला में मनाया वर्ल्ड रेडक्रॉस-डे

By: May 9th, 2019 12:02 am

पंचकूला – उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष डा. बलकार सिंह ने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी न केवल समाज सेवा की गतिविधियों के लिए समर्पित है, बल्कि समाज के अन्य लोगों के लिए सेवाभाव का प्रेरणा स्त्रोत भी है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक साधन संपन्न व्यक्ति को समाज सेवा में अपना सहयोग देना चाहिए। उपायुक्त रेडक्रॉस सोसायटी सेक्टर-15 पंचकूला में विश्व रेडक्रॉस दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने इस मौके पर रेडक्रॉस के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समाजसेवा के साथ-साथ मतदाता जागरूकता गतिविधियों में भी सहयोग करें और रेडक्रॉस द्वारा संचालित अरोग्यम् मोटरबाइक का इस्तेमाल इन जागरूकता कार्यक्रमों के लिए किया जा सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App