पंचकूला में हेलमेट ने बचाई दो शिक्षकों की जान

By: May 29th, 2019 12:04 am

पंचकूला –मोरनी पंचकूला सड़क पर खेडा बागडा के पास सोमवर को मोरनी से जा रहे बाहरी सैलानियों की कार ने पंचकूला से डयूटी कर लौट रहे शिक्षको की बाइक को रांग साइड जाकर सीधी टककर मार दी। जिसमे बाइक सवार पंचकूला मदनपुर के मुख्य शिक्षक नरसी भगत व जेबीटी मदन सिह गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल नरसी भगत व मदन सिंह को पास से गुजर रहे शिक्षको ने एंबुलैस बुलवा कर सेक्टर-6 पंचकूला भेजा । मदन सिंह की टांग में ओर नरसी भगत के कंधे में गंभीर चोंटे आई है। पुलिस अधिकारी धूम सिंह ने आज हास्पिटल पहुंच कर घायलो के बयान लिए। मिली जानकारी के अनुसार पंचकूल से वापिस आते समय शिक्षको की बाइक जब खेड़ा बागडा से आगे आई तो मोरनी से वापिस पंचकूला जा रही चंडीगढ़ नंबर की स्वीट डिजायर ने सीधी टक्कर मार दी। अगर बाइक सवारों ने हेल्मेट न पहना होता तो जान बचनी मुश्किल थी। हालांकि टक्कर में शिक्षको को ही गंभीर चोटे आई। कार सवार सुरक्षित थे। लोगों ने बताया कि कार सवार हादसे के बाद मौके से भागे नहीं बल्कि आसपास से गुजर रहे लोगों से सहायता मांगी। एंबूलेंस को बुला कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App