पंजपूला सड़क पर बिगड़ैल ड्राइवरों के चालान

By: May 29th, 2019 12:10 am

नो पार्किंग पर बेतरतीब खड़े वाहनों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, कार्रवाई से हड़कंप

डलहौजी—पर्यटन सीजन के दौरान बेतरतीब तरीके से वाहन पार्क कर टै्रफिक व्यवस्था में बाधा पहंुचाने वाले बिगडै़ल चालकों के खिलाफ पुलिस ने अभियान छेड़ दिया है।  मंगलवार को पुुलिस जवानों ने पंजपूला मार्ग पर बेतरतीब खड़े वाहनों में व्हील क्लैंप लगाकर बिगड़ैल चालकों के चालान काटकर जुर्माना वसूला। पुलिस की इस कार्रवाई से बेतरतीब वाहन खड़े करके ट्रैफिक व्यवस्था को बाधित करने वाले चालकों में हड़कंप मच गया। डीएसपी डलहौजी रोहिन डोगरा ने बताया कि कुछ लोग चेतावनी बोर्ड लगे होने के बावजूद भी सड़क के किनारे तंग जगहों पर भी अपने वाहन खड़े कर देते हैं। गौरतलब है कि डलहौजी के पंचपूला और खजियार सड़क तंग है। बावजूद इसके भी वहां पर चालक वाहन बेतरतीब तरीके खड़े कर देते है। इसी कारण यातायात जाम लगने से आने वाले पर्यटकों व राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।उन्होंने लोगों से अपील की है कि अपने वाहन निर्धारित स्थान पर ही पार्क कर पुलिस विभाग का सहयोग करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App