पंजाबी-पहाड़ी गीतों पर झूमा डीएवी नौहराधार

By: May 2nd, 2019 12:08 am

नौहराधार -डीएवी पब्लिक स्कूल नौहराधार में बुधवार को 27वां स्थापना दिवस मनाया गया, जिसमें बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेशकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करवाया। सर्वप्रथम इस समारोह की अध्यक्षता वर्मा ज्वेलर्स के मालिक नरेश चंद वर्मा ने की। इसके बाद बच्चों ने गुरु वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की। इस समारोह में इसी पाठशाला से शिक्षा ग्रहण की थी तथा पुलिस विभाग में कार्यरत थे, मगर कुछ महीने पहले एक सड़क दुर्घटना में उनका देहांत हो गया था उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद नन्हे छात्रों द्वारा फिल्मी गाने पर गलती से मिस्टेक हो गई पर खूब थिरके। दसवीं कक्षा की छात्राओं द्वारा डांडिया नृत्य कर दर्शकों का मनोरंजन किया। इसके बाद नन्हे-नन्हे बच्चों ने पहाड़ी गीत सही पकड़े हैं पर डांस प्रस्तुत किया। तत्त्पश्चात छात्राओं द्वारा पंजाबी डांस कर वाहवाही लूटी। इसके अलावा बच्चों ने पहाड़ी, पंजाबी, गुजराती गीतों पर नृत्य पेश किया, जिसका श्रोताओं ने खूब आनंद उठाया।  खेलकूद प्रतियोगिता के कबड्डी में शिवांग ठाकुर ने सिरमौर जिला का प्रतिनिधित्व किया व ऊना में स्टेट खेलकूद प्रतियोगिता में लोहा मनवाया। इसके अलावा वालीबाल प्रतियोगिता में यशस्वी चौहान ने स्टेट टूर्नामेंट में हिस्सा लिया व अच्छा प्रदर्शन कर वालीबाल की ट्रॉफी अपने नाम की। इन दोनों छात्रों को मुख्यातिथि ने स्मृति चिन्ह व गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। जिला स्तर पर खेले छात्र-छात्राओं को भी मुख्यातिथि ने ट्रॉफी से सम्मानित किया। इसके अलावा आठवीं कक्षा में अव्वल रहे वर्चस्वी राजपूत प्रथम, प्रियांशु ठाकुर द्वितीय, नौंवी कक्षा में वसुंधरा प्रथम, आस्था ठाकुर द्वितीय। इसी तरह शिक्षा बोर्ड परीक्षा में निकिता चौहान प्रथम, सौरभ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया था। इस समारोह में नर्सरी से लेकर दसवीं कक्षा तक के अव्वल रहे बच्चों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रिंसीपल वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नौहराधार योगराज ठाकुर, डीएवी प्रिंसीपल सुरेंद्र ठाकुर, प्रवक्ता सुरेंद्र पुंडीर, तुलसी राम ठाकुर, नरेंद्र चौहान, रघुवीर सिंह, दिनेश चौहान, अशोक ठाकुर, हेतराम भारद्वाज, दलीप सिंह, विमल चौहान, परीक्षा चौहान व बच्चों के अभिभावकों ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App