पंजाब के 14 फीसदी प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले

By: May 14th, 2019 12:01 am

चंडीगढ़ -पंजाब से लोकसभा चुनाव लड़ रहे 278 उम्मीदवारों में से 14 प्रतिशत यानी 39 उम्मीदवारों के विरुद्ध आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें से भी 29 के विरुद्ध गैर-जमानती अपराध, चुनाव के दौरान रिश्वत देने, सरकारी खजाने को चपत लगाने, हत्या या हत्या का प्रयास, किडनैपिंग, बलात्कार, महिलाओं पर अत्याचार तथा भ्रष्टाचार जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। यह खुलासा चुनाव सुधारों पर राष्ट्रीय स्तर पर कार्य कर रहे गैर-सरकारी संगठन एसोसिएशन फॉर डैमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ए.डी.आर.) द्वारा पंजाब इलैक्शन वॉच नामक एनजीओ के सहयोग से तैयार की गई रिपोर्ट में किया गया है।  यह रिपोर्ट पंजाब इलेक्शन वॉच के ट्रस्टी एवं राज्य संयोजक जसकीरत सिंह व परविंद्र सिंह किटना ने जारी की। जसकीरत सिंह के अनुसार, पंजाब से लोकसभा चुनाव लड़ रहे 278 उम्मीदवारों में से 277 द्वारा चुनाव आयोग को सौंपे गए शपथ पत्रों का अध्ययन करने के बाद यह रिपोर्ट तैयार की गई है। खडूर साहिब चुनाव क्षेत्र से शिरोमणि लोक दल पार्टी के उम्मीदवार सुरजीत सिंह का शपथपत्र स्पष्ट न होने के चलते उनको रिपोर्ट का हिस्सा नहीं बनाया गया है। शिअद के सात उम्मीदवारों  के विरुद्ध आपराधिक मामले दर्ज हैं, वे सभी गंभीर आपराधिक मामले हैं, जबकि कांग्रेस के एक उम्मीदवार के विरुद्ध दर्ज मामला गंभीर है। 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App