पंजाब में कानून व्यवस्था की हालत खराब

By: May 27th, 2019 12:01 am

चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने सोमवार को आरोप लगाया कि राज्य में कानून एवं व्यवस्था की हालत खराब है। पटियाला-राजपुरा रोड पर धरनारत लोगों पर पुलिस कार्रवाई और संगरूर में चार वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार की घटनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह राज्य में हो रही घटनाओं के प्रति पूरी तरह उदासीन दिखते हैं। उन्होंने संगरूर की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि यह कोई अकेली घटना नहीं है और रोज प्रदेश में हत्या व बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही हैं। श्रीबादल ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अकसर ‘गायब‘ रहते हैं और मंत्रियों अथवा अधिकारियों तक को पता नहीं होता कि वह कहां हैं। इस दौरान वह केवल प्रचार में दिखे। मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के बीच आरोप-प्रत्यारोप का जिक्र करते हुए श्रीबादल ने कहा कि सरकार की पूरी ऊर्जा इस हास्यास्पद टकराव में खर्च हो रही है और प्रदेश में एकमात्र सरकारी गतिविधि यही दिखाई दे रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App