पंजाब विश्वविद्यालय में छाई कलोह की सुनिधि

By: May 22nd, 2019 12:05 am

गगरेट—विकास खंड गगरेट के कलोह गांव की एक बेटी ने पंजाब विश्वविद्यालय से एमए इंडियन थियेटर में दो-दो स्वर्ण पदक हासिल कर प्रदेश का मान बढ़ाया है। हाल ही में संपन्न हुए पंजाब विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति वंेकैया नायडू की उपस्थिति में कलोह गांव की बेटी सुनिधि शर्मा को ये मेडल देकर सम्मानित किया गया। सुनिधि शर्मा पंजाब विश्वविद्यालय से इंडियन थियेटर विषय में एमए कर रही थी और उसके अथाह परिश्रम के चलते उसे एमए इंडियन थियेटर में दो-दो गोल्ड मेडल मिले हैं। सुनिधि को एमए इंडियन थियेटर में प्रभात मेमोरियल गोल्ड मेडल के साथ मोहन राकेश गोल्ड मेडल के साथ नवाजा गया है। सुनिधि शर्मा ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता को देते हुए बताया कि उसकी दिली तमन्ना थी कि वह इंडियन थियेटर विषय में एमए करूं और उसकी लगन का ही नतीजा है कि वह एमए इंडियन थियेटर में टॉप कर सकीं और उन्हें दो गोल्ड मेडल प्राप्त हुए हैं। सुनिधि के पिता सहकारी बैंक जम्मू में कार्यरत हैं तो मां गृहिणी हैं। सुनिधि की इस उपलब्धि पर कलोह गांव के वाशिंदे भी नाज कर रहे हैं। सुनिधि के पिता रमेश कुमार ने बेटी की उपलब्धि पर कहा कि बेटियां सचमुच में अनमोल होती हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App