पंडोगा में जिंदा जला सात साल का मासूम

By: May 7th, 2019 12:07 am

 पंडोगा (ऊना) -जिला मुख्यालय से करीब 14 किलोमीटर दूर पंडोगा गांव में प्रवासी मजदूरों की झुग्गियों में लगी आग की चपेट में आने से एक सात वर्षीय बालक की झुलसकर मौत हो गई। इस अग्निकांड में पांच झुग्गियां खाक हो गईं। मृतक बालक की पहचान बादल कुमार पुत्र सुबोध मैहतो मूल निवासी भागलपुर (बिहार) के रूप में हुई है। अग्निकांड में झुग्गियों में रखे कपड़े, बिस्तर, बर्तन व अन्य जरूरी सामान के अलावा 27 हजार रुपए की नकदी भी जलकर राख हो गई। एक ही माह में जिला ऊना में यह तीसरा भीषण अग्निकांड है। इससे पहले बाथड़ी में प्लास्टिक उद्योग में करीब 15 करोड़ रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई थी,जबकि बाथड़ी में ही प्रवासी मजदूरों की दर्जनों झुग्गियों में आग लगने से एक बच्चे की जलकर दर्दनाक मौत हो गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को दोपहर करीब 12 बजे पंडोगा में प्रवासी मजदूरों की झुग्गियों में अचानक आग की लपटें उठनी शुरू हुईं, जिन्होंने देखते ही देखते पांच झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया। झुग्गियों में रहने वाले सभी वयस्क काम के सिलसिले में बाहर गए थे, जबकि बच्चे ही झुग्गियों में थे। आग लगाने पर झुग्गियों में मौजूद बाकी बच्चे तो बाहर निकल पाने में कामयाब हो गए, लेकिन अभागा बादल कुमार आग की लपटों में घिर गया व जिंदा ही जल गया। आग लगने की सूचना तत्काल दमकल केंद्र ऊना को दी गई, जिस पर दमकल केंद्र ऊना से जिला फायर अधिकारी नितिन धीमान के नेतृत्व में फायर मैन रामपाल, मुकेश कुमार व चालक सतनाम सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे व आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक आग से भारी नुकसान हो चुका था। अग्निकांड की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार ईसुपर चैन सिंह, कानूनगो रविंद्र कुमार, चौकी प्रभारी पंडोगा दलबल सहित पहुंचे व राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया। नायब तहसीलदार चैन सिंह ने मृतक बादल कुमार के परिजनों को पांच हजार रुपए फौरी राहत के रूप में प्रदान किए, वहीं पांचों झुग्गियों में रहने वाले मजदूरों को दो-दो हजार रुपए राहत के रूप में प्रदान किए। एसडीएम गौरव चौधरी ने कहा कि पंडोगा में झुग्गियों में आग लगने से एक सात बर्षीय बालक की मौत हुई है। पीडि़त परिवारों को प्रशासन की तरफ से फौरी राहत के रूप में 15 हजार रुपए की राशि वितरित की गई है, वहीं उनके रहने व खाने-पीने का इंतजाम भी किया जा रहा है। एसपी दिवाकर शर्मा ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मलाहत में भी जली 14 झुग्गियां

ऊना। पंडोगा के बाद जिला मुख्यालय के साथ लगते गांव मलाहत में आग ने प्रवासी मजदूरों की 14 झुग्गियों को राख कर दिया। आग झुग्गियों में रखा सामान भी जल गया। घटना के समय अधिकतर मजदूर कार्य करने के लिए बाहर गए हुए थे। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड ऊना का दलबल मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया। आग से पीडि़तों का करीब 50 हजार का नुक्सान बताया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App