पठानकोट एनएच पर चक्का जाम

By: May 30th, 2019 12:07 am

शीतला पुल के पास सड़क की खस्ताहालत पर बाग मोहल्ला के लोगों ने बोला हल्ला, प्रशासन व एनएच प्रबंधन के खिलाफ  नारेबाजी

चंबा-शहर के माई का बाग मोहल्ले के लोगांे ने शीतला पुल के पास पठानकोट एनएच की बिगड़ी हालत के चलते पेश आ रही दिक्कतों का हल न होने की सूरत में बुधवार सवेरे चक्का जाम कर दिया। मोहल्ले के लोगों ने एनएच मार्ग पर बैठकर जिला प्रशासन व एनएच प्रबंधन के खिलाफ  जमकर नारेबाजी की। मोहल्लेवासियों के चक्का जाम होने के चलते पठानकोट एनएच पर करीब आधा घंटे वाहनों की आवाजाही भी ठप होकर रह गई। इस दौरान मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। मोहल्लेवासियों के विरोध प्रदर्शन के दौरान सुल्तानपुर वार्ड के पार्षद करतार ठाकुर भी मौके पर मौजूद रहे। मोहल्लेवासियों का कहना है कि भट्ठी नाला से शीतला पुल विशेषकर मोहल्ले से गुजरने वाले एनएच के 100 मीटर हिस्से पर टयरिंग न होने से काफी मुश्किलें पेश आ रही हैं। उन्होंने बताया कि मार्ग के पक्का न होने से धूल मिट्टी जहां उनके घरों में आ रही है वहीं स्वास्थ्य पर भी विपरीत असर पड रहा है। उन्होंने बताया कि वे कई मर्तबा इस समस्या को एनएच प्रबंधन के समक्ष रख चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है, जिस कारण उन्हें मजबूरन मांग को मनवाने के लिए सडकों पर उतरकर चक्का जाम जैसा कड़ा कदम उठाने को बाध्य होना पड़ा है। इसी बीच गुरुवार सवेरे मोहल्लेवासियों के पठानकोट एनएच पर शीतला पुल के पास चक्का जाम करने की सूचना पाते ही सुल्तानपुर पुलिस चौकी से एक टीम मौके पर पहंुच गई। उन्होंने मोहल्लेवासियों को समझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन वे अपनी मांग पर अडे़ रहे। मोहल्लेवासियों ने एनएच प्रबंधन की कनिष्ठ अभियंता शीतल शर्मा के मौके पर पहंुचकर लोगों को समझा- बुझाकर शांत किया। उन्होंने कहा कि जल्द ही मार्ग के इस हिस्से पर टायरिंग कर समस्या का स्थायी हल कर दिया जाएगा। इस आश्वासन के बाद ही मार्ग पर डेरा डाले लोग हटे, जिसके बाद ही एनएच पर यातायात सुचारू होने से बीच राह में फंसे मुसाफिरों ने राहत की सांस ली।  पार्षद सुल्तानपुर करतार सिंह ठाकुर ने बताया कि शीतला पुल के पास एनएच पर टायरिंग न होने से लोगों को काफी मुश्किलें पेश आ रही हैं।  एनएच प्रबंधन को दस दिनों के भीतर मार्ग के इस हिस्से पर टायरिंग करने को कहा गया है। अन्यथा मोहल्लावासी दोबारा सड़कों पर उतर जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App