पनोग की पंचायतों में बत्ती गुल,टेंशन फुल

By: May 12th, 2019 12:05 am

रोनहाट – जिला सिरमौर के विद्युत उपमंडल पनोग के अधीन क्षेत्र की दर्जनों पंचायतों में शुक्रवार शाम से ही बिजली के गुल होने से लोगों को अंधेरे में रात काटने पर विवश होना पड़ा। गौर रहे कि क्षेत्र में शुक्रवार को कई गांव में देवता के जागरण होने थे, लेकिन विभाग की लापरवाही के कारण लोगों को अंधेरे से जूझना पड़ा। यहां तक कि लोगों को घरेलू बैटरी से देवता के जागरण में प्रसाद ग्रहण करने के लिए कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि एक ओर, जहां दिन के समय भी क्षेत्र में बिजली बार-बार बंद रहती है। वहीं शाम के समय लोगों को  क्षेत्र की पंचायत नाया पंजोड़, हलाहं, लोजा मानल, अजरोली, पनोग, कोटीबौंच, जरवा जुनेली तथा हरिपुरधार के साथ लगती पंचायतों में लगभग हजारों परिवारों को 15 घंटे बिजली की समस्या बहाल न होने पर लोगों में विभाग के प्रति कड़ा रोष व्याप्त है। क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों तथा व्यापार मंडल रोनहाट के व्यापारियों का कहना है कि यदि समय रहते विभाग बिजली की समस्या को बहाल नहीं करता है तो उन्हें मजबूर होकर विभाग के प्रति सड़क पर उतरकर जन सैलाब पैदा करने में मजबूर होना पड़ेगा। उधर, इस संबंध में विद्युत उपमंडल पनोग के कनिष्ठ अभियंता लब कुमार ने बताया कि क्षेत्र में बीती रात को भारी तूफान आने से समस्या हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App