परिवार संग शिमला पहुंचे आर्मी चीफ

By: May 13th, 2019 12:15 am

तीन दिन तक राजधानी में ठहरेंगे थल सेना प्रमुख बिपिन रावत

शिमला —भारतीय थल सेना के चीफ जनरल बिपिन रावत रविवार को तीन दिवसीय शिमला दौरे पर पहुंचे। वह यहां अपने परिवार संग आए हैं। शिमला प्रवास के दौरान सेना प्रमुख अग्रिम क्षेत्र में सुरक्षा के हालात जानने के साथ सैनिकों की तैनाती का भी जायजा लेंगे। सेना प्रमुख राज्यपाल और राज्य के उच्च पदाधिकारियों से मिलेंगे। सेनाध्यक्ष के साथ मधुलिका रावत, अध्यक्ष सेना परिवार कल्याण संगठन, जो सेवारत और सेवानिवृत्त सैनिकों के आश्रितों के कल्याण और गतिविधियों में सक्रिय हैं, भी पहुंची हैं। सेना प्रमुख का अन्नाडेल पहुंचने पर लेफ्टिनेंट जनरल जीएस सांघा, चीफ ऑफ॒ स्टाफ॒ सेना प्रशिक्षण कमान द्वारा स्वागत किया गया।॒ बताया जा रहा है कि सेना प्रमुख शिमला में रह रहे भूतपूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों से भी बात करेंगे। अनाडेल पहुंचने के बाद जनरल रावत सीधे सैनिक क्षेत्र नॉकड्रिन रवाना हुए, जहां पर उनके रहने की व्यवस्था की गई है। जनरल रावत को यहां जेड प्लस सुरक्षा उपलब्ध है। उनकी सुरक्षा के लिए हालांकि सेना के अपने इंतजाम हैं, लेकिन इसको लेकर शिमला पुलिस भी मुस्तैद रही। ऐसे में जनरल के ठहरने की जगह के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। बताया जा रहा है कि जनरल रावत अपने तीन दिवसीय आधिकारिक दौरे के दौरान॒ शिमला स्थित सैनिक क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे और यहां के सेना अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। जनरल बिपिन रावत 15 मई को सेना के ही विशेष विमान से वापस रवाना हो जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App