पश्चिम एशिया में गहराया संकट

By: May 17th, 2019 12:05 am

अमरीका ने इराक से स्टाफ बुलाया; तो ईरान ने भी दिखाई आंखें, कहा, तनाव बढ़ा रहा, हम संयम बरत रहे

वाशिंगटन/तेहरान – अमरीका और ईरान में तनातनी के बीच पश्चिम एशिया में संकट गहराता जा रहा है। सऊदी अरब के तेल पाइपलाइन पर हमलों के बाद क्षेत्र में तनाव चरम पर पहुंच गया है। ईरान ने हालांकि इसमें अपनी किसी तरह की भूमिका से इनकार किया है, पर सऊदी अरब से खाड़ी देशों में वर्चस्व की उसकी लड़ाई को देखते हुए कई तरह की आशंकाएं जताई जा रही हैं। ईरान से बढ़ते तनाव के बीच अमरीका ने, जहां इराक में जहां अपने गैर-आपात दूतावासकर्मियों को बगदाद और एरबिल छोड़ने का आदेश दिया है, वहीं ईरान ने कहा है कि वह अत्यधिक संयम बरत रहा है, जबकि अमरीका तनाव बढ़ा रहा है, जो स्वीकार्य नहीं है। ईरान के विदेश मंत्री ने अमरीका पर तनाव बढ़ाने का आरोप लगाया और कहा कि ईरान के साथ हुए परमाणु समझौते से अमरीका के खुद को अलग कर लेने के बावजूद ईरान अत्याधिक संयम बरत रहा है। जापानी अधिकारियों के साथ बैठक करने यहां पहुंचे ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावाद जरीफ ने कहा कि ‘अमरीका तनाव बढ़ा रहा है, जो अस्वीकार्य है।’  उन्होंने परमाणु समझौते का जिक्र करते हुए कहा कि ‘हम अत्यधिक संयम बरत रहे हैं। इस तथ्य के बावजूद की अमरीका पिछले साल मई में जेसीपीओए से बाहर हो गया था। जेसीपीओए को ‘ज्वाइंट कॉम्प्रिहेंसिव प्लान ऑफ एक्शन’ ने नाम से जाना जाता है।’ जरीफ ने कहा कि ईरान समझौते को ले कर प्रतिबद्ध है और लगातार हो रहे आकलन यह दिखाते हैं कि ईरान बहुपक्षीय समझौते का पालन कर रहा है। दरअसल अमरीका ने पिछले साल खुद को परमाणु समझौते से अलग कर लिया था, जिसके बाद दोनों के बीच रिश्ते तनावपूर्ण हो गए थे, लेकिन हाल के समय में ईरान पर लगातार बढ़ते अमरीकी दवाब से रिश्तों में तनाव चरम पर है। गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने खाड़ी में यूएसएस अब्रहम लिंकन एयरक्राफ्ट कैरियर स्ट्राइक ग्रुप तथा बी-52 बमर फोर्स तैनात करने की घोषणा की थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App