पहला चुनाव…महंगाई-भ्रष्टाचार मुद्दा ही नहीं

By: May 14th, 2019 12:10 am

धर्मपुर में भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस को लिया आड़े हाथ, खुद की ही जेबंे भरने का जड़ा आरोप

धर्मपुर—हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी के शासनकाल के दौरान कांग्रेसी नेताओं द्वारा हर संवेदनशील मुद्दों पर उदासीनता दिखाते हुए पल्ला झाड़ने और हुआ तो हुआ रवैया अपनाने की वजह से देश के पिछड़ने की बात कही है। सोमवार को संसदीय क्षेत्र के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में अनुराग ठाकुर ने कहा कि आजाद भारत के इतिहास में यह पहला चुनाव है, जिसमें महंगाई और भ्रष्टाचार मुद्दा नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले पांच वर्षों में देश का चहुंमुखी विकास कर सुशासन की कल्पना को साकार करके दिखाया है। इससे पहले की कांग्रेस सरकारों के समय हर चुनाव में भ्रष्टाचार एक बड़ा मुद्दा होता था। कांग्रेस ने अपने शासनकाल के दौरान भ्रष्टाचार से निपटने की बजाय इसे पालने और इसकी जरिए अपनी जेबें भरने का काम किया था। कांग्रेस के समय चाहे बात भ्रष्टाचार, अत्याचार, दंगे, दलाली, टैक्स चोरी और सेना के सम्मान को चोट पहुंचाने की रही हो, कांग्रेस ने हुआ, तो हुआ रवैया अपना कर देश को पीछे धकेलने का काम किया है। देश के संसाधनों का दुरुपयोग कर कांग्रेसी कहते हैं (हुआ तो हुआ), दलाली खाकर कहते हैं (हुआ तो हुआ), दंगे करा कर कहते हैं (हुआ तो हुआ), अरबों का घोटाला करके कहते हैं (हुआ तो हुआ)। अनुराग ने कहा कि मैं कहना चाहूंगा हुआ हुआ, तो हुआ नहीं अब बहुत हुआ और इसका जवाब अब देश कांग्रेस को 44 सीटों से भी कम सीटों पर समेट कर देगा। अनुराग ठाकुर ने कहा कि जहां एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास का नया अध्याय लिख रहा है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी बदली आबो हवा में अवसरवादिता का अभूतपूर्व अध्याय लिखने में व्यस्त है। कुछ समय पूर्व बहुसंख्यकों को कोसने वाले अब खुद के हिंदू होने पर गर्व का दावा कर रहे हैं। चुनावों के दौरान नास्तिक भी अपनी आस्तीन पर अपना धर्म-जाति ओढ़कर चलते हैं। कांग्रेस ने अचानक फैसला किया कि वह अपने अध्यक्ष राहुल गांधी को जनेऊ धारी ब्राह्मण करार देगी। उन्हें अब शिव भक्त घोषित कर दिया गया है। वह मंदिरों में जाने का मौका नहीं गंवाते और ऐसे अवसरों को बड़े कार्यक्रम के तौर पर पेश करते हैं। मगर देश ने उनका 2004, 2009 या 2014 में धार्मिक रुझान कभी नहीं देखा।

राम का अपमान करने वाले अब रामपथ की बात कर रहे

अनुराग ठाकुर ने कहा कि कल तक भगवान श्री राम के अस्तित्व पर सवाल उठाने वाले और राम सेतु को तोड़ने का प्लान बनाने वाले अब ‘राम पथ’ बनवाने की बात कर रहे हैं। अनुराग ठाकुर ने कहा कि दशकों से हिंदू धर्म को अपमानित करने वाले कांग्रेसी नेता अब मंदिर-मंदिर जाकर सत्ता का आशीर्वाद मांग रहे हैं। अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जिस तरह से सबका साथ, सबका विकास नीति अपनाई और किसी का तुष्टिकरण नहीं बल्कि सबका सशक्तिकरण’ के अपने एजेंडे के साथ देश की राजनीति को नई दिशा दी,कांग्रेस की ये अवसरवादिता उसी का परिणाम है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App