पहले जैम, फिर एमएससी में दाखिला

By: May 7th, 2019 12:02 am

मंडी —अब आईआईटी में मास्टर्ज की पढ़ाई के लिए अभ्यर्थियों को नेशनल लेवल टेस्ट पास करना होगा। ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फोर एमएससी (जैम) पास करने वाले अभ्यर्थी आईआईटी में आवेदन कर सकते हैं। जैम लागू होन से पूर्व आईआईटी मंडी उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित कर संस्थान स्तर पर प्रवेश देता था। इसके बाद आरंभिक प्रवेश परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार होता था। 2019 से आईआईटी मंडी ने एमएससी प्रोग्राम के सभी उम्मीदवारों के लिए जैम की परीक्षा में सफलता प्राप्त करना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके आधार पर ही अभ्यर्थी आईआईटी मंडी में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके तहत भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मंडी के मास्टर ऑफ साइंस (एमएससी) प्रोग्राम के लिए 2019 से नई प्रवेश परीक्षा शुरू की गई है। अब उम्मीदवारों को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जैम) में सफलता के आधार पर आईआईटी मंडी के एमएससी (केमिस्ट्री) प्रोग्राम में प्रवेश दिया जाएगा। इस परीक्षा के लिए आवेदन हर वर्ष अप्रैल में स्वीकार किए जाते हैं और परिणामों की घोषणा जून में की जाती है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सफल उम्मीदवार ही विभिन्न आईआईटी जैसे मंडी, मद्रास, खड़गपुर, भुवनेश्वर, मुंबई, दिल्ली और ऐसे अन्य संस्थानों में एमएससी , संयुक्त एमएससी-पीएचडी, एमएससी-पीएचडी ड्यूल डिग्री और अन्य पोस्ट बैचलर डिग्री प्रोग्राम में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।

जैम में सात विषय

बायोलॉजिकल साइंसेज (बीएल), बायोटेक्नोलॉजी (बीटी), केमिस्ट्री (सीवाई), जियोलॉजी (जीजी), गणित (एमए), मैथेमैटिकल स्टैस्टिटिक्स (एमएस) और भौतिकी (पीएच) के लिए परीक्षा आयोजित की गई है। इस वर्ष आईआईटी मंडी के एमएससी (केमिस्ट्री) प्रोग्राम में कुल 40 सीटें हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App