पहेलियां

By: May 22nd, 2019 12:02 am

1.

काला कलूटा मेरा रूप , अच्छी लगती कभी न धूप

दिन ढलने पर में आ जाता , सारे जग पर में छा जाता।

2.

 जो जाकर न वापस आए, जाता भी व नजर न आए

सारे जग में उसकी चर्चा , वह तो अति बलवान कहलाए।

3.

 ओर छोर न मेरा कोई , प्रथम हटे तो समझो काश

अंत कटे मालिक बन जाऊं , मध्य कटे तो आश।

4.

 छिलका न डंठल , सफेद कली होए

खाए सारी दुनिया , कही न पैदा होए।

उत्तरः 1. अंधकार, 2. समय

  1. आकाश, 4 ओला


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App